Bokaro Traffic: 2 फरवरी को बंद रहेंगे शहर के ये 4 रूट, जानें वैकल्पिक मार्ग

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Bokaro Traffic Alert: 2 फरवरी को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के मद्देनजर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. इस दौरान कई मार्गों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसे लेकर ट्र्रैफिक पुलि…और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- 2 फरवरी को बोकारो के ट्रैफिक में बदलाव
- शहर के 4 रूट पूरी तरह बंद रहेंगे
- मैराथन में 5,295 प्रतिभागी भाग लेंगे
बोकारो. बोकारो शहर के ट्रैफिक में 2 फरवरी दिन रविवार को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ट्र्रैफिक पुलिस ने नया रूट चार्ट जारी किया है. दरअसल, रविवार को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा बोकारो हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कैटेगरी में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 2 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कुछ मार्गों को निर्धारित समय तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले नया ट्रैफिक नियम जरूर देख लें.
ये रूट रहेंगे बंद
- गांधी चौक सेक्टर 4 से पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 का दोनों लेन सुबह 6:00 से सुबह 11 बजे तक तक पूरी तरह बंद रहेगा.
- पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 से शास्त्री चौक सेक्टर 6 का दोनों लेन सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 11:00 बजे तक बंद रहेगा.
- एमकेएम स्टेडियम सेक्टर 4 से एसआरयू मोड़ तक का सड़क मार्ग सुबह 6:00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक बंद रहेगा.
- एमकेएम स्टेडियम सेक्टर 4 से हटिया मोड़ सेक्टर 5 तक सुबह 6:00 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा.जानें वैकल्पिक मार्ग
रूट ब्लॉक के दौरान लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था है. गांधी चौक से सेक्टर 4 बोकारो जनरल अस्पताल का रास्ता चालू रहेगा. वहीं, धनबाद और रांची के यात्री मुख्य मार्ग नेशनल हईवे-आईटीआई मोड़ के रास्ते यात्रा कर सकेंगें.
मैराथन में 5,295 प्रतिभागी लेंगे भाग
बता दें इस बार बोकारो हाफ मैराथन दौड़ में लगभग 5,295 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें बोकारो जिले से 3,995 और दूसरे राज्य जैसे मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड से 1300 धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
Bokaro,Jharkhand
February 01, 2025, 09:41 IST
