पंजाब-हरियाणा में बारिश, UP-बिहार में छाया अंधेरा, दिल्ली में सताएगी सर्दी?

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Today Weather: लगातार मौसम बदल रहा है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में ठंड-गर्मी का मिश्रण देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की संभावना है. ठंडी हवाओं …और पढ़ें

कैसा रहेगा आज मौसम का हाल?
हाइलाइट्स
- पंजाब-हरियाणा में आज बारिश की संभावना है.
- दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है.
- UP-बिहार में घना कोहरा और ठंड की मार पड़ रही है.
Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में हल्की गर्मी के एहसास ने मौसम के बदलते करवट का एहसास दिला दिया. मोटे कंबल और स्वेटर उतारने की बारी आ गई है. लगातार तापमान बढ़ रहा है. दिन में भारी गर्मी का एहसास से तो ऐसा लग रहा है मानों दिल्ली देश की राजधानी में मार्च चल रहा हो. हालांकि, मौसम तो वसंत का है, हल्की गर्मी और शरीर में ऐंठन तो बनता है, मौसम राज वसंत के प्रभाव से मन बौराता ही है. बहरहाल, वसंत में इतना तापमान बढ़ना मौसम की सेहत के लिए सही नहीं. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है और पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भारी बर्फबारी की संभावना है तो, तो क्या इसका असर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों पर पड़ेगा? चलिए जानते हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का मौसम लगातार बिगड़ रहा है. बढ़ते तापमान और गम होती हवाओं की रफ्तार से दिल्ली का प्रदूषण लेवल भी बढ़ रहा है. जिसकी वजह से ग्रैप-3 गुरुवार को दोबारा लागू कर दी गई है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से -1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में आज बारिश की संभावना जताई गई है. इन दोनों मौसमी प्रणाली का असर यहां भी होने की संभावना है.
UP-बिहार में कोहरे के साथ ठंड की मार
जहां, दिल्ली-एनसीआर में लगातार तापमान बढ़ रहा है वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर झारखंड-ओडिशा तक मौसम का अलग प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और यूपी में सुबह और शाम के समय 1 फरवरी तक घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगयी मैदान में 31 जनवरी को घना कोहरा और शुष्क मौसम रहने की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे तक उप-हिमालयी पश्चिमी बंगाल यानी कि दार्जिलिंग वाले हिस्से में, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
बारिश
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है. हालांकि, आज देश के हिस्सों में कुछ खास बारिश का अलर्ट जारी नहीं है. पाकिस्तान-अपगानिस्तान की सीमा पर बने पश्चिमी विक्षोभ की प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और पंजाब-हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकता है. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में भी हल्की फुहार की संभावना है. सर्दी की मानसून की कड़ी में तामिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है.
New Delhi,Delhi
January 31, 2025, 06:00 IST
