'फिसड्डी है नगर-निगम…', काम के नाम पर है मौन, दम पे दम बढ़ाए जा रहा शुल्क!

Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Mandi News : मंडी नगर निगम ने घरद्वार से कूड़ा संग्रहण शुल्क 50 से बढ़ाकर 70 रुपए कर दिया है. यह शुल्क 2000 वर्ग मीटर से कम घरों के लिए 70 रुपए, बड़े घरों के लिए 100 रुपए, और व्यावसायिक संस्थानों से 500 से 1000…और पढ़ें

नगर निगम मंडी कार्यालय तस्वीर
हाइलाइट्स
- कूड़ा शुल्क 50 से बढ़ाकर 70 रुपए किया गया.
- स्थानीय निवासी विकास कार्यों की कमी से नाराज.
- नई दरें नगर निगम की वेबसाइट पर अपडेट की गईं.
मंडी. नगर निगम परिधि क्षेत्र में घरद्वार से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने के अब 70 रुपए चुकाने होंगे. पहले यह राशि 50 रुपए थी. नगर निगम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कचरा संग्रहण शुल्क की निर्धारित दरें अपडेट कर दी हैं. हालांकि यह शुल्क कब से वसूला जाएगा, इसके बारे में मंथन चल रहा है. हाल ही में नगर निगम ने हाउस में कूड़ा शुल्क 70 रुपये करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था. वेबसाइट पर नागरिक पंजीकरण कॉलम में खुद को पंजीकृत करने के बाद शहरवासी कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
वहीं, कूड़ा दर बढ़ने से मंडी के लोगों के मुताबिक इन चार सालों में जब से नगर निगम बना है तब से कोई भी विकास कार्य यह निगम नहीं कर पाया है. विकास के मामले में यह नगर निगम जीरो साबित हुआ है और केवल मात्र टैक्स बढ़ाने के लिए ही शायद इस नगर निगम को बनाया गया है.
स्थानीय ने क्या बताया
शहर के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा के अनुसार नगर निगम मंडी इन चार सालों में विकास को अंजाम नहीं दे पाया, लेकिन हाउस टैक्स और अन्य टैक्स वसूलने और उसे बढ़ाने का काम यह निगम निरंतर करता रहता है, जो गलत बात है.
कूड़ा शुल्क की नई दरें निर्धारित
2000 वर्ग मीटर से कम घर से 70 रुपए , 2000 वर्ग मीटर से ज्यादा पर 100 रुपए , व्यावसायिक संस्थान से 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा. पान, चाय और अन्य दुकानों से 100 रुपए , थोक में सब्जी और फल का कारोबार करने वालों को एक हजार रुपए , प्रचून फल व सब्जी दुकानदार को 250 रुपए चुकाने होंगे. कुत्ते का पंजीकरण शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है.
Mandi,Himachal Pradesh
January 30, 2025, 17:25 IST
