कौन हैं 19 साल की त्रिशा? जिन्होंने शतक जड़कर बदल दिया टूर्नामेंट का इतिहास

Last Updated:
19 साल की भारतीय क्रिकेटर गोंगाडी त्रिशा ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. तेलंगाना के बदराचलम से आने वाली इस दाएं हाथ की बल्लेबाजी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा….और पढ़ें

त्रिशा ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
हाइलाइट्स
- त्रिशा ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़कर इतिहास रचा.
- त्रिशा ने 110 रन की नाबाद पारी खेली और 3 विकेट भी लिए.
- भारत का सेमीफाइनल में 31 जनवरी को इंग्लैंड से सामना होगा.
नई दिल्ली. गोंगाडी त्रिशा का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज चुका है. तेलंगाना के बदराचलम से आने वाली 19 साल की ओपनर त्रिशा ने कुलालालंपुर में आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में वो काम किया जिसे इससे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था. त्रिशा ने सुपर सिक्स मैच में स्क्वॉटलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली वह दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं.उन्होंने नाबाद 110 रन पारी खेलकर अपनी टीम की बड़ी जीत दिलाई.त्रिशा स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने के साथ साथ पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाज भी हैं. इस टूर्नामेंट में इस सुपरस्टार का प्रदर्शन शानदार रहा है. वह सर्वाधिक 230 रन बना चुकी हैं. इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर रहने वाले बैटर्स में 100 रन का अंतर है.
15 दिसंबर 2005 को जन्मी त्रिशा के क्रिकेट करियर की शुरुआत दो साल की उम्र में हुई थी. एक इंटरव्यू में त्रिशा ने खुद बताया था कि जीवी रमी रेड्डी ने इस खेल में आगे बढ़नें में उनका काफी सपोर्ट किया था. त्रिशा ने तब कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में उनके पिता से पता चला था. इससे पहले उन्हें इसके बारे कुछ भी पता नहीं थी. उन्होंने कहा था कि उनके पिता का उनकी लाइफ और क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने त्रिशा को सही दिशा दिखाई. 9 साल की उम्र से पहले वह 2014-15 में हैदराबाद अंडर 16 टीम में शामिल हो गई थीं.इसके बाद उन्होंने अंडर 23 टीम में जगह बनाई. जल्द ही उन्हें हैदराबाद और साउथ जोन की ओर से अंडर 19 टीम में जगह मिल गई.
भारत का सेमीफाइनल में 31 जनवरी को इंग्लैंड से सामना
तृषा ने 59 गेंद पर नाबाद 110 रन की पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तृषा पहले विकेट के लिए कमालिनी जी (42 गेंद में 51 रन) के साथ 147 रन की साझेदारी करने के बाद सानिका चालके (20 गेंद में नाबाद 29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी की. ग्रुप एक के इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को 14 ओवर में 58 रन पर आउट कर दिया. त्रिशा ने इस मैच में बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी धमाल मचाया और 3 विकेट निकाला.भारतीय टीम अब 31 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी.
2 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 की शुरुआत 18 जनवरी को हुई थी.इस टूर्नामेंट में 18 टीमों हिस्सा लिया था. जिसमें से टॉप की 6 टीमें सुपर सिक्स जगह बना सकीं. अब सेमीफाइनल में 4 टीमें पहुंच गई हैं जिसमें भारत सहित इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 2 फरवरी को कुआलालंपुर में खेला जाएगा.
New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 06:51 IST
