घर पर रखी थी रिवॉल्वर, 7वीं क्लास के छात्र ने उठाई और खुद को मार ली गोली

Agency:Local18
Last Updated:
Student suicide news: सोलापुर जिले के माढा में 7 क्लास के छात्र ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. मृतक के पिता BSF में कार्यरत हैं. घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

पिता की रिवॉल्वर से 7वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारी
माढा, सोलापुर: “पढ़ाई में होशियार, मासूम चेहरा और खुशमिजाज स्वभाव”—ऐसा हर कोई 14 साल के श्रीधर गणेश नष्टे को जानता था. लेकिन 27 जनवरी की दोपहर अचानक जो हुआ, उसने सबको हिलाकर रख दिया. श्रीधर ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. यह चौंकाने वाली घटना माढा तालुका के छोटे से गांव मौजे आढेगांव में हुई.
बीमार था, स्कूल नहीं गया और घर पर हुआ हादसा
श्रीधर सातवीं कक्षा का छात्र था और जिजामाता स्कूल, इंदापुर में पढ़ता था. उस दिन वह बीमार होने के कारण स्कूल नहीं गया और घर पर आराम कर रहा था. दोपहर करीब 12:30 बजे उसने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर अपने पिता की रिवॉल्वर उठाई. उसने कुर्सी पर बैठकर खुद को गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन
जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, घर में मौजूद श्रीधर की मां, दादा और अन्य परिजन ऊपर की ओर भागे. उन्होंने देखा कि श्रीधर खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा है. यह मंजर देखकर मां जोर-जोर से रोने लगीं. पूरे घर में मातम छा गया.
सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं पिता
श्रीधर के पिता गणेश नष्टे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कार्यरत हैं. परिवार के पास जम्मू-कश्मीर में लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर थी, जिसे घर में सुरक्षित रखा गया था. लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं था कि मासूम श्रीधर इस हथियार का इस्तेमाल अपनी जान लेने के लिए करेगा.
पुलिस की जांच, सुसाइड नोट नहीं मिला
घटना की जानकारी मिलते ही टेंभुर्णी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने श्रीधर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि श्रीधर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
बच्चे के व्यवहार में कुछ असामान्य नहीं था
श्रीधर को जानने वाले सभी लोग हैरान हैं. पड़ोसियों और दोस्तों के अनुसार, वह पढ़ाई में अच्छा था और हमेशा खुश रहता था. उसकी उम्र में कोई बच्चा इतना बड़ा कदम क्यों उठाएगा, यह सवाल सबको परेशान कर रहा है.
January 28, 2025, 16:21 IST
