Trending

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने राम रहीम पर को दी पैरोल

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Ram Rahim Gets Parole: हरियाणा सरकार ने यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहे राम रहीम को फिर से पेरोल दी है, जिससे वह सिरसा डेरे में जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने मेहरबानी दिखाई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने राम रहीम पर को दी पैरोल

सजा होने के बाद पहली बार सिरसा डेरे में जाने की गुरमीत को मिली इजाजत.

हाइलाइट्स

  • राम रहीम को फिर से पेरोल मिली है.
  • राम रहीम सिरसा डेरे में जाएगा.
  • दिल्ली चुनाव से पहले सरकार ने पेरोल दी.

सिरसा. यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहे सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह पर हरियाणा सरकार लगातार मेहरबानी दिखा रही है.  बाबा राम रहीम को एक बार फिर से भाजपा सरकार ने 20 दिन की पेरोल दी है. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से बाहर गुरमीत राम रहीम निकला है.  हालांकि, इस बार राम रहीम बागपत के बरनाला नहीं, सिरसा डेरे में जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक की सुनारिया जेल से गुरमीत राम रहीम निकला है. अहम बात है कि सजा होने के बाद पहली बार सिरसा डेरे में जाने के लिए गुरमीत को इजाजत दी गई है. 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय नहीं जा पाया था.

कब कब मिली पैरोल

  • 20 अक्तूबर 2020: मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिली.
  • 12 मई 2021: ब्लड प्रेशर और बेचैनी की शिकायत पर पीजीआई में जांच (1 दिन पेरोल).
  • 17 मई 2021: मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल. पुलिस सुरक्षा में उसे गुरुग्राम ले जाया गया.
  • 3 जून 2021: पेट में दर्द की शिकायत पर पीजीआई लाया गया.
  • 8 जून 2021: स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
  • 13 जुलाई 2021: जांच के लिए एम्स गया और वापसी में दो महिलाओं से कथित मुलाकात.
  • फरवरी 2022: 21 दिन की पैरोल मिली.
  • जून 2022: 30 दिन की पैरोल मिली.
  • अक्तूबर 2022: 40 दिन की पैरोल मिली.
  • 21 जनवरी 2023: 40 दिन की पैरोल मिली.
  • 20 जुलाई 2023 : 30 दिन की पैरोल मिली.
  • 20 नवंबर 2023 : 21 दिन की पैरोल मिली.
  • 19 जनवरी 2024 : 50 दिन की पैरोल मिली.
  • 12 अगस्त 2024 : 21 दिन की फरलो मिली.
  • 1 अक्तूबर 2024: 20 दिन की पैरोल मिली.
  • 27 फरवरी 2025: 20 दिन की पैरोल दी गई है.

गौरतलब है कि रामरहीम को पत्रकार हत्याकांड और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा हुई है. इसके बाद से लगातार राम रहीम को पैरोल मिल रही है. 2020 से लेकर अब तक, वह 16वीं बार जेल से बाहर आ चुका है. इस दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार की तरफ से राम रहीम को 274 दिन की पैरोल-फरलो दी गई है. अहम बात है कि चुनाव से पहले ही राम रहीम को पैरोल मिल रही है.

homeharyana

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने राम रहीम पर को दी पैरोल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन