लगातार 8 दिनों की तेजी बाद सोने पर भी लगा ब्रेक, चांदी में बड़ी गिरावट

Agency:पीटीआई
Last Updated:
Sona-Chandi Ke Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Gold-Silver Rate 27 January 2024: सोने-चांदी का भाव
Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (27 जनवरी, 2024) को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. इसी के साथ सोने में पिछले 8 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते यह गिरावट आई है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2025 की पहली बैठक और यूरोपीय सेंट्रल बैंक बुधवार और गुरुवार को ब्याज दरों पर फैसले लेंगे, जो बुलियन की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.
शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. सोमवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो शुक्रवार के बंद भाव 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम है.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस बीच इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं द्वारा कम खरीदारी के कारण चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. शुक्रवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 21:55 IST
