प्रेमानंद बाबा की इन 3 बातों को बांध लें गांठ तो नहीं खराब होगा रिश्ता, किसी भी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं ये बातें

<p style="text-align: justify;">जब प्रेमानंद से पूछा गया कि हमेशा अपने पार्टनर के बारे में सोचना-बात करना प्रेम हैं? इस पर प्रेमानंद कहते हैं कि प्रेम हमेशा याद करना और बात करना, चिंतन करना नहीं है यह काम वासना है. प्रेम आपको बस उस ढांचे से है. असल में प्रेम में वासना नहीं बल्कि त्याग, भाव प्रेम शब्द सार्थक होता है सच्चिदानंद कहते हैं. प्रेम बिना कामना के होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर में उनके भक्त आमतौर पर प्रेमानंद जी महाराज के नाम से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रेमानंद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">देश के सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरुओं में से एक हैंय इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, प्रेमानंद महाराज के सत्संग के छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 11.1 मिलियन फॉलोअर्स के विशाल फैनबेस के साथ, प्रेमानंद महाराज दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आध्यात्मिक नेताओं में से एक हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रेमानंद बाबा कहते हैं कि भगवान तुम्हें हर स्थिति में प्यार करेंगे. वहीं संसार का प्यार हमेशा झूठा होता है अगर कुछ स्वार्थ की पूर्ति हो रही तब तक तुम्हें प्यार करेगा. जैसे ही स्वार्थ की पूर्ति खत्म वो तुम्हें प्यार करना छोड़ देगा. जो हम छोड़ रहे हैं तो हम उनके लिए रो रहे हैं? क्या ये प्यार है. दरअसल, यह माया का प्रवाह होता है. इसके लिए सबसे अच्छा है आप मेडिटेशन करें. खुद को व्यस्त रखें. खुद के ऊपर ध्यान दें क्योंकि अगर आप दूसरों के पीछे भागेंगे तो आप अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रिश्ते को सुधारने के लिए इन बातों का रखें ख्याल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पति-पत्नी का रिश्ता दो दिलों को जोड़ने वाला रिश्ता होता है. इस रिश्ते में लड़ाई झगड़े, मस्ती मजाक हर चीज होती है. लेकिन कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में शक पैदा होने लगता है. किसी भी रिश्ते में शक होना एक बहुत बड़ी समस्या बन जाता है, जिससे रिश्ता कमजोर हो सकता है. ऐसे में अगर आपको भी अपने पति पर शक है या ऐसा लग रहा है कि आपका पति किसी और लड़की में इंटरेस्ट दिखाने लगा है, तो यह खबर आपके लिए है. <br />पति से खुलकर बात करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/male-menopause-symptoms-men-face-andropause-problem-in-older-age-like-women-menopause-2869898">Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको अपने पति पर शक हो रहा है, तो आप शांत बैठकर खुद से बात करें. अपने आप से पूछे की आपको क्यों शक हो रहा है. क्या आपके शक का कोई ठोस कारण है? इसके अलावा आप अपने पति से खुलकर बात कर सकती हैं. जो आपके मन में चल रहा है वह आप अपने पति को बता सकती हैं और पता कर सकती हैं की क्या आपका शक सही है या नहीं. कई बार महिलाएं जरूरत से ज्यादा शक करने लगती है लेकिन ऐसा करने से रिश्ता टूट सकता है. ऐसे में आपको अपने पति पर पूरा विश्वास होना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/eating-figs-is-beneficial-for-health-know-right-time-read-full-article-in-hindi-2870595">अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?</a></strong></p>
source
