टिकटॉक में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दिखाई दिलचस्पी, TikTok को बचाने के लिए बना रहे

Last Updated:
Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ के ऑपरेशन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर बीते 20 जनवरी को साइन किए थे.

डोनाल्ड ट्रंप कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका में टिकटॉक के ऑपरेशन में कोई परेशानी ना आए.
हाइलाइट्स
- ट्रंप टिकटॉक के भविष्य पर 30 दिनों में फैसला लेंगे.
- ट्रंप टिकटॉक को बचाने के लिए योजना बना रहे हैं.
- अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर्स हैं.
वॉशिंगटन. अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य क्या होगा? इसका फैसला अगले 30 दिनों में हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह टिकटॉक खरीदने के बारे में कई लोगों से बात कर रहे हैं और अगले 30 दिनों में इस लोकप्रिय ऐप के भविष्य पर फैसला ले सकते हैं. ट्रंप ने फ्लोरिडा की उड़ान के दौरान एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से कहा, “मैंने टिकटॉक के बारे में कई लोगों से बात की है और इसमें वे काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.” अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ यूजर्स हैं.
रॉयटर्स ने मामले से जुड़े से दो लोगों के हवाले से बताया कि ट्रंप का प्रशासन टिकटॉक को बचाने के लिए एक योजना पर काम कर रहा है, जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल और बाहरी निवेशकों के एक समूह को शामिल कर ऐप के ऑपरेशन पर कंट्रोल हासिल करना शामिल है. एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि व्हाइट हाउस द्वारा बातचीत की जा रही डील के तहत, टिकटॉक के चीन स्थित मालिक बाइटडांस, कंपनी में हिस्सेदारी बनाए रखेंगे, लेकिन डेटा कलेक्शन और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की निगरानी ओरेकल द्वारा की जाएगी, जो पहले से ही टिकटॉक के वेब इंफ्रास्ट्रक्चर को देखता है.
हालांकि, उड़ान के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐप खरीदने के बारे में ओरेकल के लैरी एलिसन से बात नहीं की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह टिकटॉक को बचाने के लिए ओरेकल और अन्य निवेशकों के साथ कोई डील कर रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा: “नहीं, ओरेकल के साथ नहीं. कई लोग, बहुत महत्वपूर्ण लोग, मुझसे इस बारे में बात कर रहे हैं और मैं अगले 30 दिनों में इस पर निर्णय लूंगा. कांग्रेस ने 90 दिन का समय दिया है. अगर हम टिकटॉक को बचा सकते हैं, तो मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात होगी.”
सूत्रों ने कहा कि ओरेकल के साथ किसी भी संभावित डील की शर्तें अभी भी बदल सकती हैं. एक सूत्र ने कहा कि चर्चाओं का पूरा दायरा अभी तय नहीं हुआ है और इसमें अमेरिकी ऑपरेशन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया जा सकता है. नेशनल पब्लिक रेडियो ने शनिवार को टिकटॉक के ग्लोबल ऑपरेशन के लिए डील की बातचीत की रिपोर्ट दी, जिसमें दो लोगों का हवाला दिया गया जिनके पास मामले से संबंधित जानकारी थी. ओरेकल की तरफ से इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है.
January 27, 2025, 18:20 IST
