मुरादाबाद में मेट्रो सिटी की तर्ज पर बनाया जा रहा है खास पार्क

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शहर को विकसित करने में जुटा है. इसी के तहत अब नया मुरादाबाद सेक्टर 10 में मेट्रो सिटी के तर्ज पर एक पार्क विकसित किया जा रहा है. जिसमें वाॅकिंग ट्रैक के अलावा ओपन थियेट…और पढ़ें

इस पार्क से शहर के लोगों को होगा फायदा।
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा तमाम ऐसे काम किया जा रहे हैं और प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं. जिससे मुरादाबाद के विकास में चार चांद लग सके. तो वहीं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कई ऐसे पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें शहर के लोग आसानी से अपना समय व्यतीत कर उस पार्क का आनंद उठा सकेंगे. तो वहीं महानगर के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. नया मुरादाबाद सेक्टर दस में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मेट्रो सिटी की तर्ज पर पार्क को विकसित करने जा रहा है. दो एकड़ में बनने वाले इस पार्क में ओपन थिएटर के अलावा 530 मीटर का वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा.
पूर्व सांसद की स्मृति वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा पार्क
एमडीए इस पार्क को पूर्व भाजपा सांसद सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका के रूप में विकसित करेगा. इससे नगर वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्हें वॉकिंग ट्रैक, बैडमिंटन ट्रैक की सुविधा मिलने लगेगी. 50 लाख रुपये से बनने वाले इस पार्क के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. एमडीए वीसी शैलेष कुमार सिंह ने अधीनस्थ को काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
भारत दर्शन की थीम पर तैयार हो रहा पार्क
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शहर में थीम पार्कों का अभाव है, जिसको देखते हुए हम चाहते हैं कि शहर में एक थीम पार्क बनाया जाए. जिससे शहर के लोगों को एक पर्यटन की सुविधा उपलब्ध हो पाए और बच्चों के लिए भी सामान्य ज्ञानवर्धक चीज उपलब्ध हो पाएंगी. इसके साथ ही इस पार्क को हमारी तरफ से बेस्ट टू वंडर पार्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें वेस्ट मटेरियल से विभिन्न आकृतियां बनाई जाएंगी. जो पूरी तरह से भारत दर्शन पार्क की थीम पर होंगी. इसमें भारत के विभिन्न कोणार्क मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, ताजमहल, कुतुब मीनार, सहित जो भी इमारतें हैं. जिसे विश्व प्रसिद्धि हासिल हो रखी है. उसे इस पार्क में दर्शाया जाएगा.
पार्क में ये सुविधाएं होंगी विकसित
ओपिन थिएटर, ओपिन जिम
अत्याधुनिक झूले, टॉय ट्रेन
सुबह-शाम खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट
जगह-जगह हाईमॉस्ट लाइट लगाई जाएंगी
पूरे पार्क में अत्याधुनिक घास लगाई जाएगी
Moradabad,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 16:09 IST
