Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार का आखिरी हफ्ता चल रहा है. सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा कर मैदान में उतरी हुईं हैं. भारती जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचाकों को मैदान में उतार दिया है. दिल्ली में कहीं चौक-चौबारे पर कोई वीआईपी नेते दिख जाए तो चौंकने की जरूरत नहीं है. भाजपा हो या आप के नेता लगातार आमलोगों से मिल रहे, उनकी समस्या सुन रहे हैं. दिल्ली में हर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में किसे वोट किया जाए? 10 सालों से आप दिल्ली में सत्ता में है, मगर लोगों को पार्टी से कई समस्याएं तो हैं, मगर पार्टी ने दिल्ली को जनता को कई मुफ्त की रेवड़ी दी है. वहीं, भाजपा अपने 27 साल की वनवास खत्म करने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रही है. कांग्रेस भी देर से ही सही मगर दिल्ली चुनाव में एक्टिव हुई है. हालांकि, पार्टी के दिग्गज चुनाव से दूर ही है. प्रियंका और राहुल की चुनाव प्रचार और रैली से दूरी कार्यकर्ताओं की उदासीनता का कारण बना हुआ है.
5 जनवरी को दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ. मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार का यह आखिरी चुनाव हो सकता है. दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होने वाला है, चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा है. इस चुनाव में बीजेपी दिल्ली में अपने 27 साल की वनवास को खत्म करने की कोशिश करेगी, वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे.