दूर-दूर इस मंदिर के चमत्कार की चर्चा, दर्शन मात्र से दूर होती है स्किन डिजीज

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Sonbhadra Maa Ila Devi temple : यहां मध्य प्रदेश और यूपी समेत कई राज्यों से लोग आते हैं. मां सभी भक्तों की मनोरथ पूरी करती हैं.

बड़ा ही चमत्कारी है माता रानी का यह दरबार
हाइलाइट्स
- सोनभद्र में मां इला देवी का चमत्कारी मंदिर है.
- दर्शन मात्र से त्वचा की बीमारियां दूर होती हैं.
- मध्य प्रदेश और यूपी से भक्त यहां आते हैं.
सोनभद्र. भारत में बहुत से प्राचीन और चमत्कारी मंदिर हैं. इनमें से सोनभद्र में एक मंदिर ऐसा भी है जहां दर्शन मात्र से लोगों के शरीर से जुड़ी खास बीमारी दूर हो जाती है. देश में देवी-देवताओं के बहुत से प्राचीन मंदिर हैं. इन मंदिरों से जुड़ी मान्यताओं के चलते यहां साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इन्हीं में से एक मंदिर ऐसा भी है जहां देवी मां के दर्शन मात्र से लोगों की त्वचा से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. लोगों का ये भी मानना है कि यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
देवी मां का यह खास मंदिर यूपी के आखिरी छोर पर मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. इस स्थान को वैसे तो कुंडवासी धाम से जाना जाता है लेकिन यहीं पर हैं मां इला देवी. मान्यता है कि लोगों के शरीर में अगर इला की समस्या है तो यहां की पूजन विधि को पूरा करने के बाद समस्या से राहत मिल जाती है.
इस बारे में बात करते यहां के पुजारी आलोक गिरी कहते हैं कि इस मंदिर में मान्यता है कि अगर किसी को इला की समस्या है, तो वो यहां आकर चना और मारीच इत्यादि विधि से पूजन कर ले तो मां के आशीर्वाद से उसे इस समस्या से निजात मिल जाती है. पुजारी आलोक गिरी के अनुसार, यहां मध्य प्रदेश और यूपी समेत अन्य प्रांतों से लोग आते हैं. मां सभी भक्तों की मनोरथ पूरी करती हैं. चर्म से जुड़ी किसी प्रकार की अगर समस्या होती है तो यहां विधि विधान से पूजन करने के बाद लोगों को निजात मिल जाता है.
Sonbhadra,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 23:08 IST
