दावोस बनी मंडी, यहां गोरी मेम के आगोश में खुशनुमा पल बिताते हैं धनकुबेर

Last Updated:
Davos News: दावोस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दुनिया भर के तमाम दिग्गज जुटते हैं. बिजनेस से लेकर पॉलिसी मेकर्स तक का जमावड़ा होता है. इसी को लेकर अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर अब चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
हाइलाइट्स
- स्विट्जरलैंड के दावोस को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है
- WEF कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले धनकुबेर हायर करते हैं महिलाएं
- महिलाओं को हायर करने पर करोड़ रुपये किया जाता है खर्च
दावोस. स्विट्जरलैंड की खूबसूरत हिल स्टेशन सिटी दावोस की खूबसूरती देखते ही बनती है. दुनियाभर के टूरिस्ट के बीच यह पॉपुलर भी है. बर्फ से लदी आल्प्स की वादियों को देखने के लिए बड़ी तादा में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इन सबके अलावा दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठकों के लिए भी मशहूर है. WEF की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए दुनियाभर के टॉप बिजनेसमैन, इंडस्ट्रियलिस्ट और पॉलिसी मेकर्स जुटते हैं. दुनिया और इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के मसलों पर विचार-विमर्श होता है. साथ ही इन्वेस्टमेंट को लेकर भी बड़े-बड़े फैसले लिए जाते हैं. इसी दावोस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो WEF के कॉन्फ्रेंस में शामिल होने यहां आने वाले इलीट क्लास के लोग सुंदरियों के दीवाने हो जाते हैं. महिलाओं को हायर करने पर ₹10 करोड़ तक खर्च करते हैं.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, WEF के कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दावोस पहुंचने वाले ग्लोबल इलीट महिलाओं को हायर करने पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. उनका भेद न खुले इसके लिए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन कराया जाता है. एस्कॉर्ट एजेंसीज (औरत मुहैया कराने वाली एजेंसी) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि देह व्यापार करने वाली महिलाओं के साथ सेक्स पार्टी करने और नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट की डिमांड काफी बढ़ी है. बता दें कि सोमवार से शुरू हुए WEF के कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के 3000 से ज्यादा रिप्रेजेंटेटिव शामिल हुए. इनमें बिजनेसमैन के साथ ही टॉप पॉलिटिशयन तक शामिल हैं. WEF कॉन्फ्रेंस शुरू होने के साथ ही एस्कॉर्ट एजेंसीज की डिमांड भी बढ़ गई और उनका जमावड़ा भी बढ़ गया.
सेक्स पार्टी की डिमांड
दावोस में WEF कॉन्फ्रेंस शुरू होने के साथ ही सेक्स पार्टी की डिमांड भी बढ़ गई है. बकायदा इस तरह की पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. Titt4tat नाम की एजेंसी के प्रवक्ता एंड्रियाज बर्गर ने बताया कि WEF कॉन्फ्रेंस शुरू होने के बाद से तकरीबन 300 महिलाएं और ट्रांसवुमेन की बुकिंग हो चुकी है. पिछले साल यह संख्या 170 थी. इसका मतलब यह हुआ कि इस बाद WEF कॉन्फ्रेंस के आगाज के बाद तकरीबन दोगुनी की संख्या में औरतों की डिमांड बढ़ी है. बर्गर ने बताया कि इस मामले में यह साल रिकॉर्ड वाला रहा है. सेक्सुअल एक्टिविटी को सीक्रेट रखने वाले हाई-प्रोफाइल क्लांट की तादाद भी पहले के मुकाबले बढ़ी है. उन्होंने आगे बताया कि इस साल एक बदलाव भी आया है. दावोस और आसपास की महिलाओं को नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करना पड़ रहा है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 21:42 IST
