गणतंत्र दिवस पर सायरा बानो ने दिया खास मैसेज, 'लीडर' का VIDEO किया शेयर- 'देश

Last Updated:
Saira Banu On Dilip Kumar Values: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिवंगत पति-एक्टर दिलीप कुमार को याद करते हुए फिल्म ‘लीडर’ में उनके यादगार सीन की क्लिप शेयर की है. उन्होंने कहा कि विविधता…और पढ़ें

सायरा बानो दिलीप कुमार से जुड़ी यादें साझा करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@sairabanu)
हाइलाइट्स
- सायरा बानो ने गणतंत्र दिवस पर दिलीप कुमार को याद किया.
- फिल्म ‘लीडर’ के सीन के जरिये एकता और समानता पर जोर दिया.
- सायरा ने मानवता और समानता के महत्व पर बल दिया.
नई दिल्ली: सायरा बानो सोशल मीडिया पर अक्सर पति दिलीप कुमार से जुड़ी यादें बयां करती रहती हैं. उन्होंने ‘गणतंत्र दिवस’ के मौके पर एक दिवंगत एक्टर की फिल्म का यादगार सीन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार की कुछ ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरें और उनकी लोकप्रिय फिल्मों से उनके थ्रोबैक क्लिप शेयर किए हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें बताया कि दिवंगत एक्टर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में पक्का विश्वास रखते थे और उन्होंने हमेशा समानता के अधिकार को सबसे ऊपर रखा.
सायरा बानो ने लिखा, ‘मैंने हमेशा माना है कि एक राष्ट्र की ताकत उसकी विविधता में होती है, लेकिन यह केवल एक चीज से संतुलित होती है और वह है समानता. यह केवल मेरा विश्वास नहीं है, बल्कि यह मेरे ‘साहिब’ के दिल के करीब था. वह अक्सर कहते थे कि भारत में भाषा, संस्कृति और विश्वासों में हमारे बीच के बड़े अंतर को पाटा जा सकता है. बड़े अंतर के बावजूद राष्ट्र का असली सार सभी के साथ समान व्यवहार करना है. यह उनके जीवन और काम का आधार था और यह एक ऐसा नियम है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखती हूं.’
