'ऐसी जेल मिले, तो अभी मर्डर कर दूं मैं', कैदियों के कमरे देख दंग हुए लोग!

Last Updated:
जब कोई अपराध करता है, तो उसे कहा जाता है कि जेल जाना पड़ेगा. हालांकि कुछ देशों की जेल ही इतनी बेहतरीन है कि लोगों ने माना कि वे इसे ही अपना रिटायरमेंट प्लान बना चुके हैं.

इन देशों की जेल देख दंग हुए लोग. (Credit- Instagram/phobiaspecter)
आपने बचपन से सुना होगा कि अगर आप गलत रास्ते पर जाएंगे, तो जेल में जाना पड़ेगा. जेल जाना मतलब गंदा खाना और बहुत ही खराब परिस्थितियों में अपने घर से दूर रहना. सोचिए, ऐसी परिस्थिति में कौन रहना चाहेगा? हालांकि कुछ देशों की जेल भी इतनी खूबसूरत है कि लोग देखने के बाद सोचने लगे कि अगर ऐसी जेल मिल जाए, तो अपराध करने में कुछ बुराई नहीं है.
जब कोई अपराध करता है, तो उसे कहा जाता है कि जेल जाना पड़ेगा. हालांकि कुछ देशों की जेल ही इतनी बेहतरीन है कि लोगों ने माना कि वे इसे ही अपना रिटायरमेंट प्लान बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग-अलग देशों की जेलों की तुलना की गई है. इनमें कुछ यूरोपियन देशों की जेल प्राइवेट हॉस्टल के कमरों से भी ज्यादा सुंदर और साफ-सुथरा लग रही है.
जेल देखकर दंग रह गए लोग
वायरल हो रहे वीडियो में दुनिया के कुछ देशों की जेलों से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. शुरुआत में तो क्यूबा की जेल दिखाई गई है, जो बहुत ही बुरी स्थिति में है. इसके बाद कनाडा की जेल दिखाई गई है, जो बहुत अच्छी तो नहीं लेकिन बहुत बुरी भी नहीं है. फिर बारी आती है स्वीडन की जेल की,जिसमें साफ-सफाई के साथ-साथ किसी सुविधा की कोई कमी ही नहीं है. डेनमार्क की जेल में भी इंटीरियर से लेकर रहने की सुविधा बेहतरीन दिख रही है. फिर बात आती है नॉर्वे की जेल की, जो 5 स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है. स्विट्ज़रलैंड की जेल देखने के बाद तो लोगों ने तय कर लिया कि रिटायरमेंट प्लान के तौर पर अपराध करके यहां की जेल में रहना बेहतरीन आइडिया है.
