AAP ने कचरे के डब्बे में फेंक दिए महिला सम्मान योजना के कागज? BJP का आरोप
BY viral blogs
January 26, 2025
0
Comments
20 Views
Delhi Chunav Live: दिल्ली चुनाव 2025 को अब महज 10 दिन का वक्त बचा है. सभी पार्टियां वोटिंग से पहले अपनी पूरी जी जान लगाने में लगी हैं. यहां सीधी टक्कर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी के बीच है. कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए दम लगा रही है. अगर कांग्रेस इस चुनाव में वापसी करती है तो इसका सीधा नुकसान आम आदमी पार्टी को होगा. ऐसे में बीजेपी सरकार बना सकती है. उधर, आगामी दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं. अब इसे लेकर भी राजनीति तेज हो गई है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाया. एसआरपीएफ, भचाऊ के कमांडेंट तेजस पटेल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गईं हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए एसआरपीएफ की तैनाती के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), सशस्त्र इकाई के कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?’’