Lifestyle

पहली बार इंसान में धड़का मशीन वाला दिल, जान लें कहां हुआ चमत्कार

Mechanical Heart Transplant : देश में पहली बार किसी इंसान में मशीनी दिल धड़का है. मेकैनिकल हार्ट इम्प्लांट कर एक महिला मरीज को नई जिंदगी दी गई है. दिल्ली कैंट आर्मी हॉस्पिटल ने पहली बार Left Ventricular Assist Device (LVAD) इम्प्लांट कर इतिहास बना दिया है. यह प्रॉसेस (हार्टमेट-3) HeartMate 3 डिवाइस के इस्तेमाल से की गई है. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया कि यह डिवाइस हार्ट फेल्योर के लास्ट फेज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

महिला मरीज में मेकैनिकल हार्ट इम्प्लांट

मेकैनिकल हार्ट एक 49 साल की महिला पेशेंट में इम्प्लांट किया गया, जो एक पूर्व सैनिक की पत्नी हैं. पिछले दो सालों से उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) का इंतजार था. उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद LVAD यानी ‘मेकैनिकल हार्ट’ को इम्प्लांट करने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

इंसान में कैसे काम करेगा मशीनी दिल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिला मरीज की लेफ्ट वेंट्रिकुलर (Ventricular) से खून की पंपिग करीब-करीब बंद हो चुकी थी. जिसके बाद उनकी जान बचाने का एकमात्र विकल्प हार्ट ट्रांसप्लांट ही था. हार्टमेट की मदद से एक बार फिर से ब्लड पंपिंग में सुधार कर सकता है. मरीज की जान बचाने के लिए हॉस्पिटल ने ऐसा करने का फैसला लिया. इसके लगाने के बाद महिला को हार्ट ट्रांसप्लांट की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि यह लंबे समय तक काम करेगा और हेल्दी रखेगा.

अब कैसी है मरीज की हालत

मेकैनिकल हार्ट लगने के बाद अब महिला मरीज की हालत स्थिर है. अभी डॉक्टरों की देखरेख में ही हैं और तेजी से स्वस्थ हो रही हैं. यह सफलता आर्मी हॉस्पिटल (R&R) की हाई क्वॉलिटी वाली मेडिकल टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. इससे भविष्य में दिल के इलाज में कई विकल्प सामने आ सकते हैं.

क्या दुनिया में पहले से इम्प्लांट हो रहे मेकैनिकल हार्ट

मेकैनिकल हार्ट का केस भारत में पहली बार आया है. हालांकि, दुनिया में इस तरह के प्रयोग पहले भी हो चुके हैं. अमेरिका (America) समेत दुनिया के कई देशों में पहले से ही इस डिवाइस का इस्तेमाल होता आ रहा है. दुनियाभर के 18 हजार से ज्यादा लोगों को यह उपकरण लगाए गए हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उन सभी में ये मशीन अच्छी तरह काम कर रहा है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web