मिथुन राशि वालों की लव लाइफ में रहेगी खींचातान, नौकरी के लिए कर लें ये उपाय

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mithun Rashifal: हरिद्वार के ज्योतिष शशांक शेखर ने बताया कि मिथुन राशि के जो जातक आज नई नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे, उनके लिए अच्छा रहेगा और जिन जातकों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया हुआ है. उन्हें इंटरव्यू के लिए …और पढ़ें

26 जनवरी मिथुन राशिफल
हरिद्वार: आज 26 जनवरी रविवार का दिन है. आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. ज्योतिष के कुछ उपाय करने से मिथुन राशि के जातकों को सभी कार्यों में आ रही बाधा से छुटकारा मिल जाएगा. आज मिथुन राशि के जातकों के कार्य क्षेत्र कारोबार, बिजनेस, दुकान आदि में शाम 3 बजे तक आर्थिक नुकसान होने के योग रहेंगे.
वहीं, कार्यक्षेत्र में आ रही सभी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए गणेश भगवान की स्तुति और उनके मंत्रों का जाप करना होगा. साथ ही वैवाहिक संबंधों में खींचतान और तनाव बना रहेगा. नौकरी के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मिथुन राशि के जो जातक आज नई नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे. उनके लिए अच्छा रहेगा और जिन जातकों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया हुआ है. उन्हें इंटरव्यू के लिए फोन कॉल, मेल या अन्य माध्यम से सूचना प्राप्त हो सकती है.
लव राशिफल: हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 से बताया कि मिथुन राशि के जातकों के वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं रहेंगे. आज शाम 3:00 बजे तक आपके अपने जीवनसाथी के साथ वैवाहिक संबंधों में खींचतान, तनाव, लड़ाई झगड़ा आदि होने के योग बने हुए हैं. वैवाहिक संबंधों को लेकर आज आपको दोपहर 2 बजे तक खास तौर पर सावधानी बरतनी होगी. जीवनसाथी के साथ यात्रा के योग हैं, लेकिन यात्रा के दौरान भी विवाद और तनाव बना रहेगा. जिन जातकों की शादी नहीं हुई है और वह किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपके विभाग को लेकर कोई शुभ संकेत किसी परिचित रिश्तेदार या मित्र के माध्यम से मिल सकते हैं.
करियर राशिफल: ज्योतिष पंडित शशांक शेखर ने बताया कि मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर में आज का दिन सामान्य रहेगा. कल शाम यानी 25 जनवरी को शाम 5:00 बजे तक का समय आपके अनुकूल नहीं था, लेकिन आज का दिन सामान्य रहेगा. जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं या जिन जातकों ने नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया है. उन्हें फोन या ईमेल के माध्यम से शुभ सूचना प्राप्त होने के योग हैं. करियर के लिए आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जिनके साथ आपके संबंध अच्छे नहीं थे. आज उनसे मुलाकात होगी और आपके द्वारा समझदारी का परिचय देते हुए आपके संबंध अच्छे बनेंगे.
व्यावसायिक राशिफल: ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि आज 26 जनवरी को आपके कार्यक्षेत्र में नुकसान के योग रहेंगे. मिथुन राशि के जिन जातकों का कारोबार, व्यापार, दुकान आदि है. उनका आर्थिक नुकसान होने के योग रहेंगे. आज शाम 3:00 बजे तक का समय आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा. कार्य क्षेत्र कारोबार, व्यापार, बिजनेस आदि में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको सुबह 10:00 बजे से पहले भगवान गणेश को मीठा भोग लगाना शुभ रहेगा. भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण, पूजा पाठ और उनके स्तोत्र का पाठ करने से विशेष लाभ होगा. कार्य क्षेत्र में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो जाएगी.
Note: सभी राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
January 26, 2025, 06:43 IST
