यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से कांप जाएंगे लोग, कई जिलों में फिर होगी बारिश

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
UP Weather Today: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी वि…और पढ़ें

जनवरी में फिर होगी बारिश
हाइलाइट्स
- यूपी में 29 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा.
- 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना.
- अयोध्या में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
वाराणसी: यूपी में बीते 3-4 दिनों में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार जनवरी में फिर यूपी में काले बादल छाएंगे. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है.
IMD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को यूपी में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. रविवार को सुबह या रात के समय यूपी के अलग-अलग जिलों में धुंध और हल्का कोहरा दिखाई देगा. वहीं, 27, 28 और 29 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 25.5 9.2 | 166 |
आगरा | 24.5 8.6 | 63 |
कानपुर | 24.4 11.4 | 50 |
मेरठ | 22.9 8.7 | 110 |
वाराणसी | 25.7 11.5 | 33 |
(नोट – यह आंकड़ा शनिवार का है)
लुढ़केगा न्यूनतम तापमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जिसके बाद 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बुलंदशहर में भी न्यूनतम तापमान 7.0 रिकॉर्ड हुआ. वहीं, कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
Varanasi,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 05:35 IST
