अब बीएयू में जल्द ही पढ़ पाएंगे विदेशी छात्र, रिसर्च से बढ़ेगा बिहार का गौरव

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में अब विदेशी छात्र भी पढ़ सकेंगे. कुलपति डी आर सिंह ने बताया कि 5% सीटें आरक्षित होंगी. बीएयू की उच्चस्तरीय पढ़ाई और शोध व्यवस्था से बिहार का गौरव बढ़ेगा.

बीएयू
भागलपुर. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बाद अब बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विदेशी बच्चे पढ़ पाएंगे. एक बार फिर से बिहार का गौरव लौटने वाला है. दरअसल, आपको बता दें कि बिहार पढ़ाई के क्षेत्र में काफी अव्वल रहा है. पहले की बात करें तो नालंदा विश्वविद्यालय व विक्रमशिला विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र पढ़ाई करने आते थे. लेकिन अब बीएयू बिहार के गौरव को बढ़ाएगा.
जब इसको लेकर बीएयू के कुलपति डी आर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग विदेशी छात्र को पढ़ने का इंतजाम कर रहे हैं. हमलोग कोशिश यह कर रहे हैं कि विदेशी छात्र यहीं पर रहकर कृषि क्षेत्र में शोध कर सकेंगे. इस सम्बंध में जल्द ही विभाग से अनुमति ली जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीएयू फिलहाल विदेशी विद्यार्थियों के लिए 5% सीट आरक्षित किया जाएगा. इसके लिए विभाग को भेजा भी गया है. नामांकन की संख्या को बढ़ाने पर आगे विचार किया जाएगा. बीएयू ने कृषि के क्षेत्र में अपना परचम पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी लहराया है. जीआई दिलाकर यहां के कई उत्पादों को विदेश तक भेज रहे हैं. कई चीजों को जीआई दिलाने के ऊपर भी कार्य किया जा रहा है.
पढ़ाई की व्यवस्था को और किया जाएगा बेहतर
कुलपति ने बताया कि बीएयू की पढ़ाई और शोध की व्यवस्था को उच्चस्तरीय करने पर जोर दिया जा रहा है. यहां की लैब को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां पर विद्यार्थी अपने शोध को कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि सीट आरक्षित होते ही नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. आवासन का भी इंतजाम किया जाएगा. वहीं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सुहाने ने बताया कि यह बीएयू के इतिहास में बड़ा कदम होगा. कुलपति के निर्देशन में कई ऐसे कार्य हुए हैं जिससे बीएयू की सराहना हरेक तरफ होती है. वहीं इस व्यवस्था से विदेशों में भी अपने देश का फसल लहलहा उठेगा. यहां की तकनीक विदेशों में भी फैलेगी. विदेशी छात्र के आने से परिसर में शिक्षण माहौल भी बदल जाएगा.
Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar
January 25, 2025, 20:47 IST
