Trending

Sadak Suraksha Abhiyan: नव्या-अमिताभ ने भी बताई यंग जनरेशन की ये गलतियां

Last Updated:

Sadak Suraksha Abhiyan 2025: न्यूज 18 ने तीसरी बार सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया. यह आयोजन यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करने के …और पढ़ें

Sadak Suraksha Abhiyan: नव्या-अमिताभ ने भी बताई यंग जनरेशन की ये गलतियां

सड़क सुरक्षा अभियान में
बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अनुभव शेयर किए.

Sadak Suraksha Abhiyan 2025: भारत में लगातार बढ़ सड़क हादसों और गाड़ी चलाते समय सुरक्षा को लेकर अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली नंदा, विक्रांत मैसी, सामंथा रुथ, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी समेत कई कालाकारों ने हिस्सा लिया. न्यूज 18 ने लगातार तीसरी बार Sadak Suraksha Abhiyan 2025 इवेंट का आयोजन किया है. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहे. नितिन गडकरी समेत इन सेलेब्स ने सड़क सुरक्षा और अपने अनुभवों को लेकर बात की.

Sadak Suraksha Abhiyan 2025 के पहले सेशन में नितिन गडकरी के साथ अमिताभ बच्चन और नव्या नवेली नंदा शामिल हुए. दोनों ने अपने-अपने अनुभव बताए. नव्या नवेली नंदा ने कहा कि यंग जनरेशन को ज्यादा सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल का यूज करते हैं. कई बार सड़क चलने वाले भी मोबाइल यूज करते हैं और उनका ध्यान आने-जाने वाली गाड़ियों पर नहीं रहता है. इससे दुर्घटना बढ़ने की उम्मीदें ज्यादा रहती हैं.

वहीं, अमिताभ बच्चन ने अबके परिवहन और उनके यंग दिनों के दौरान परिवहन और सड़क सुरक्षा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनके समय स्पीड नहीं थी. आज की जनरेशन के पास स्पीड है. समय नहीं है. उन्हें कहीं भी जाना होता है, जो स्पीड से जाते हैं. जबकि उनके समय में ऐसा नहीं था. किसी कहीं जाने की हड़बड़ी नहीं थी. ज्यादा गाड़ियां नहीं थी. उनके पास बहुत समय होता था, लेकिन आज के पीढ़ी के पास समय नहीं है.


इनक अलावा, विक्रांत मैसी ने सड़क और परिवहन सुरक्षा को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने लोगों सावधान बरतकर ड्राइव करने और सीट बेल्ट और हेलमेट पहनकर राइड करने की अपील की. उन्होंने ये भी बताया कि सड़क हादसों में उनके कई करीबियों की मौत हुई है. विक्रांतन ने कहा, “मेरे कई करीबियों का सड़क हादसे में निधन हुआ है. समय पर अगर इलाज मिले तो जान बचाई जा सकती है. विदेश में डर की वजह से नियमों का पालन होता है. लोगों में डर पैदा करने के लिए कानून सख्त होने चाहिए.


पंकज त्रिपाठी ने की ये अपील

इनके अलावा, पंकज त्रिपाठी ने कहा, “अमिताभ बच्चन और नितिन गडकरी और सड़क सुरक्षा अभियान की पूरी टीम के साथ एक बार फिर हाथ मिलाना सम्मान की बात है. सड़क सुरक्षा ऐसा मुद्दा है जो हम सभी को सोचने के लिए मजबूर करता है और मुझे इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है, जिसका उद्देश्य बड़ों के साथ ही बच्चों के जीवन को सुरक्षा प्रदान करना है. मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे परिवर्तन को अपनाएं जिनकी हमें आवश्यकता है, क्योंकि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चों की सुरक्षा पर निर्भर करता है. स्कूलों में सुरक्षा उपायों की शुरुआत, गुड सेमेरिटन लॉ और इमरजेंसी कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कदम हैं, जो हम दुर्घटनाओं को कम करने और जीवन बचाने के लिए उठा सकते हैं.”

homeentertainment

Sadak Suraksha Abhiyan: नव्या-अमिताभ ने भी बताई यंग जनरेशन की ये गलतियां

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन