25 साल से इंडिया में नंबर 1 है ये स्कूटर, अब हो गया महंगा, जानें नई कीमत

Last Updated:
होंडा ने एक्टिवा 110 को 80,950 रुपये में लॉन्च किया है, जो OBD2B कंप्लायंट है। नए मॉडल में 4.2 इंच TFT डिस्प्ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 6 रंग विकल्प हैं. कीमत 2,266 रुपये बढ़ी है.

होंडा एक्टिवा को कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया है.
नई दिल्ली. दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा भारत में अपनी पूरी प्रोडक्ट लाइन अप को अपडेट कर रही है. कंपनी सभी मॉडल्स के इंजन को OBD2B कंप्लायंट बना रही है. इस कड़ी में होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा 110 (Honda Activa 110) को भी अपडेट किया है. कंपनी ने इसे हाल ही में 80,950 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है. एक्टिवा न सिर्फ कंपनी का बेस्टसेलिंग स्कूटर है बल्कि इंडिया का भी बेस्टसेलिंग स्कूटर है.
नया एक्टिवा अब 3 वेरियंट्स और 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. कंपनी ने नए मॉडल को 4.2 इंच TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है. बात करें अगर कीमत की तो पुराने मॉडल की तुलना में एक्टिवा के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 2,266 रुपये तक बढ़ गई है.
अपडेटेड एक्टिवा में क्या है नया?
नए एक्टिवा में TFT कलर डिस्प्ले के अलावा कई अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नए TFT डिस्प्ले में माइलेज इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, ईको इंडिकेटर और फ्यूल से जुड़ी इंफो आसानी से मिल जाती है जिससे ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है. साथ ही इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जिससे आप अपना फोन या कोई दूसरी डिवाइस ऑन द गो चार्ज कर सकेंगे.
25 साल से बेस्टसेलर
1999 में लॉन्च किया गया, होंडा एक्टिवा 110 पिछले दो दशकों से ब्रांड का बेस्टसेलर रहा है. हालाँकि इतने सालों में कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, होंडा ने इसे फ्रेश फील देने के लिए पिछले कुछ सालों में कुछ नए फीचर्स जोड़कर इसे अपडेट करता रहा है, जिनमें एक एलईडी हेडलाइट और एक डिजिटल ट्रिप मीटर शामिल है.
महंगा होगा अपडेटेड मॉडल
2025 होंडा एक्टिवा अब 6 रंगों में उपलब्ध है: मेटालिक रेड, पर्ल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, मेटालिक ब्लू, मैट ग्रे और पर्ल ब्लू. ये रंग तीन वेरिएंट में पेश किए गए हैं: एसटीडी, डीएलएक्स और एच-स्मार्ट. इन सभी बदलावों के कारण एक्टिवा की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. एसटीडी वेरिएंट की कीमत 80,950 रुपये से शुरू होती है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 2,266 रुपये ज्यादा है. होंडा ने अभी तक DLX और H-Smart वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि उनकी कीमतें भी बढ़ेंगी.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 11:10 IST
