Trending

राष्‍ट्रपति भवन में खास होगा At Home प्रोग्राम, कहां बैठेंगे राहुल और आतिशी?

Last Updated:

Rashtrapati Bhavan At Home Programme: देशभ में इस वक्‍त गणतंत्र दिवस का खुमार छाया हुआ है. कर्तव्‍य पथ पर सेना के तीनों अंगों का रिहर्सल चल रहा है तो दूसरी तरफ राष्‍ट्रपति भवन में भी At Home कार्यक्रम को खास बन…और पढ़ें

राष्‍ट्रपति भवन में खास होगा At Home प्रोग्राम, कहां बैठेंगे राहुल और आतिशी?

राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले At Home कार्यक्रम में इस बार दक्षिण भारत की छाप दिखेगी.

नई दिल्‍ली. देश इस वक्‍त गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है. दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ से लेकर राष्‍ट्रपति भवन तक में खास तैयारियां चल रही हैं. राष्‍ट्रपति भवन में होने वाले At Home कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार राष्‍ट्रपति में होने वाला At Home कार्यक्रम काफी खास रहने वाला है. दक्षिण भारत की थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. सजावट से लेकर कला, संगीत और आमंत्रण पत्र तक पर दक्षिण भारत की छाप दिखेगी. राष्ट्रपति भवन के At Home कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड खास तरीके से बनाया गया है. आमंत्रण कार्ड को एक बॉक्स में सभी विशिष्ट मेहमानों को भेजा गया है और इसमें दक्षिण भारत के चार राज्यों की कला से जुड़े गिफ्ट भी मेहमानों को भेजे गए है.

इसके साथ ही At Home कार्यक्रम के लिए सीटिंग अरेंजमेंट को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है. राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर चीफ गेस्‍ट और राहुल गांधी जैसे नेताओं के बैठने की जगह तय हो चुकी है. At Home कार्यक्रम में दो गोल्डन कलर की कुर्सी पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बैठेंगे. इसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से एक तरफ बगल में उपराष्ट्रपति और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराजमान होंगे. राष्ट्रपति वाले घेरे में प्रोटोकॉल के तहत कुछ लोग बैठते हैं. इनमें राष्ट्रपति के परिवार के लोग भी होंगे.

कहां बैठेंगे राहुल गांधी और सीएम आतिशी
दूसरी तरफ, बड़े घेरे में मंत्री परिषद के सदस्यों और दूसरे विशिष्ट अतिथियों के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. कैबिनेट के मंत्रियों के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के लिए भी इसी घेरे में कुर्सियां लगाई गई हैं. At Home कार्यक्रम में 20 से अधिक दिव्यांग लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने खास उपलब्धियां हासिल की हैं. दिव्यांग लोगों में कमजोर आंखों वालों के लिए राष्ट्रपति भवन का एक खास मॉडल बनाया गया है, जिसे छूकर राष्ट्रपति भवन को कमजोर आंखों वाले लोग महसूस कर सकेंगे. इसका मकसद राष्ट्रपति भवन को समावेशी बनाना है.

दक्षिण भारत की समृद्ध विरासत की झलक
At Home कार्यक्रम में संगीत का आयोजन दशकों बाद होगा. दक्षिण भारत की संगीत और वाद्य यंत्रों का इस्‍तेमाल होगा. दक्षिण भारतीय राज्यों की संगीत को बजाया जाएगा. मेहमानों के आगमन के साथ ही कर्नाटक से आए कलाकार कर्नाटक संगीत के धुनों और राग को विशिष्ट मेहमानों के सामने पेश करेंगे. सजावट में फूलों की जगह कोलम की पारंपरिक कला का इस्तेमाल किया गया है. चावल के आटे से कोलम बनाई जाती है और दक्षिण भारत में कोई भी शुभ काम करने से पहले कोलम बनाई जाती है. कोलम के अलावा दक्षिण भारत से जुड़े लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है. मुख्य कार्यक्रम स्थल के बीच में एक बड़ा लैंप लगाया जाएगा.

homenation

राष्‍ट्रपति भवन में खास होगा At Home प्रोग्राम, कहां बैठेंगे राहुल और आतिशी?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन