नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण तेज, रेल से जुड़ेगा शिवहर

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Sitamarhi-Motihari via Shivhar New Railway Line: सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर न्यू रेलखंड को रेलवे द्वारा 69.9 किलोमीटर में तैयार करना है. फिलहाल, सीतामढ़ी से शिवहर के बीच कुल 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के भूमि …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन जिलों में अब रेल कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है. इसको लेकर रेलवे ने काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि रेलवे ने सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. यह कार्य तेज गति से भी आगे बढ़ रही है. सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर न्यू रेलखंड को रेलवे द्वारा 69.9 किलोमीटर में तैयार करना है. फिलहाल, सीतामढ़ी से शिवहर के बीच कुल 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के भूमि सर्वे और अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है.
13 पुल और 62 पुलिया का होगा निर्माण
इस 28 किलोमीटर में सीतामढ़ी जिला के कुल 17.5 किलोमीटर क्षेत्र है. वहीं बांकी बचे 10.5 किलो मीटर का क्षेत्र शिवहर जिले में आता है. इस रेलखंड पर 13 पुल और 62 पुलिया तैयार किए जाएंगे. वहीं, कुल 30 रेलवे समपार फाटक भी बनाए जाएंगे. बताया गया है कि सीतामढ़ी के रेवासी और शिवहर के धनकौल व शिवहर में रेलवे स्टेशन होगा. रेलवे के कार्य में गति लाने के लिए जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने बीते दिनों रीगा प्रखंड के रेवासी में सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का निरीक्षण किया था.
209 एकड़ भूमि का हो रहा है अधिग्रहण
निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन कुल 13 ग्रामों में 209 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है. इसके लिए लगभग 50 करोड़ रूपए मुआवजा के तौर पर वितरण कर दिया गया है. जिला भू-अर्जन कार्यालय से किसानों को नोटिस भेजने का कार्य शुरू है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि रेलवे लाइन के मुआवजा वितरण में तेजी लाएं. इस कार्य को तेज गति से करने के लिए दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिया गया है, ताकि इस परियोजना का काम जल्द पूरा हो सके.
Sitamarhi,Bihar
January 24, 2025, 18:57 IST
