आवारा कुत्तों से परेशान है UP का ये शहर, अब नगर निगम ने बनाए सख्त नियम

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
यहां पर आवारा कुत्तों के जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी और पालतू कुत्तों के इलाज की व्यवस्था होगी. बरेली नगर निगम ने सुरक्षा और शौक से कुत्ता पालने वालों के लिए नए और सख्त नियम बनाए हैं.

बरेली में है कुत्तों का आतंक
बरेली: शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पूरे मंडल में इनकी तादाद काफी ज्यादा हो गई है. इसी कारण सरकार ने यहां एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खोलने की मंजूरी दी है. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों के लिए ‘श्वान पशु प्रबंधन मैनुअल’ तैयार किया है, जिसमें कुत्तों के इलाज और देखभाल के लिए नियम तय किए गए हैं.
इस सेंटर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और पालतू कुत्तों के इलाज की सुविधा मिलेगी. साथ ही, बरेली नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों के लिए नए नियम बनाए हैं, जिन पर दिसंबर में सुझाव मांगे गए थे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
पंजीकरण न कराने पर होगी कार्रवाई
जो लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. नगर निगम के नियमों के अनुसार, अगर कोई कुत्ता बिना पंजीकरण के पकड़ा जाता है, तो उसे जब्त भी किया जा सकता है. हालांकि, बीते दो सालों में नगर निगम ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
पालतू कुत्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. नए नियमों के मुताबिक…
छोटे और नॉन-ब्रीडिंग कुत्ते के लिए ₹500,
बड़े कुत्ते के लिए ₹1,000,
ब्रीडिंग के लिए ₹5,000 प्रति कुत्ता फीस निर्धारित की गई है.
इसके अलावा, पालतू कुत्ते के गले में मजबूत बेल्ट और पंजीकरण टोकन लगाना जरूरी होगा. अगर कुत्ता मर जाता है या बेच दिया जाता है, तो 15 दिनों के अंदर इसकी जानकारी निगम को देनी होगी.
पालतू कुत्ते पालने के लिए जरूरी शर्तें
पालतू कुत्ते पालने के लिए न्यूनतम जगह निर्धारित की गई है:
2 कुत्तों के लिए 200 वर्ग गज,
4 कुत्तों के लिए 300 वर्ग गज का स्थान जरूरी है.
बरेली में कुत्तों की संख्या का अनुमान
नगर विकास विभाग के मुताबिक, प्रति 1 लाख आबादी पर करीब 3,000 आवारा कुत्ते और 750 पालतू कुत्ते होते हैं. बरेली की कुल आबादी 15 लाख है, यानी यहां लगभग 45,000 आवारा कुत्ते और 11,250 पालतू कुत्ते हैं.
लोग सुरक्षा और शौक के लिए कुत्ते पाल रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने में रुचि नहीं दिखा रहे. कई लोग अपने कुत्तों पर गार्ड के वेतन से ज्यादा खर्च कर रहे हैं, फिर भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बरेली नगर निगम का कहना है कि जल्द ही सख्ती से नियमों को लागू किया जाएगा ताकि शहर में कुत्तों की संख्या को नियंत्रण में रखा जा सके.
Bareilly,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 14:23 IST
