BPSC 70वीं PT का कितना रहा कटऑफ? मुख्य परीक्षा के लिए इतने अंक पर चयन

Last Updated:
BPSC 70th PT Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी कर दिया है. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत सेवाओं के लिए कटऑफ 91.00 अंक है.

BPSC 70th PT Result: 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए 21581 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
हाइलाइट्स
- BPSC 70वीं PT का कटऑफ 91 अंक है.
- कुल 21581 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
- मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर है.
BPSC 70th PT Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 21581 अभ्यर्थी पास हुए हैं. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है. आयोग ने इसके साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.
संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत सेवाओं के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ मार्क्स 91.00 है. जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला का कटऑफ 81 अंक और EWS का कटऑफ 83 अंक है.
फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 101 अंक और अनारक्षित वर्ग की महिला का कटऑफ 98 अंक है. इसी तरह EWS का कटऑफ 97 अंक और BC का 99 अंक है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 19:19 IST
