Trending

ट्रेन में करोड़ों का माल भूल गए लोग, अब खोज खोज कर सामान पहुंचा रहा आरपीएफ

Last Updated:

Indian Railways news- ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्री अपना सामान भूल जाते हैं. इसमें कई बार ऐसा सामान भी होता है तो जो कीमती होता है. यात्रियों को लगता है कि चलती ट्रेन में या स्‍टेशन में छूटा सामान वापस मिलने…और पढ़ें

ट्रेन में करोड़ों का माल भूल गए लोग, अब खोज खोज कर सामान पहुंचा रहा आरपीएफ

आरपीएफ द्वारा सामान वापस करने के लिए चलाया गया है अभियान.

Railway Protection Force RPF– ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्री अपना सामान भूल जाते हैं. इसमें कई बार ऐसा सामान भी होता है तो जो कीमती होता है. यात्रियों को लगता है कि चलती ट्रेन में या स्‍टेशन में छूटा सामान वापस मिलने वाला नहीं है. इसलिए तमाम लोग कहीं पर संपर्क भी नहीं करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन या स्‍टेशन में खोया सामान भी आपको मिल सकता है. स्‍वयं आरपीएफ यात्रियों का खोया उन्‍हें ढूंढ़ ढूंढ़कर सामान लौटा रहा है. पिछले वर्ष आरपीएफ ने 6.6 करोड़ का सामान वापस किया है.

ट्रेनों में सामान छूटने का एक बड़ा कारण जल्‍दबाजी होती है. कई बार यात्री ट्रेन चढ़ने या उतरने में हड़बड़ी करते हैं या फिर कई बार स्‍टेशन छोड़ने समय जल्‍दबाजी में सामान स्‍टेशन से सारा सामान ले जाना भूल जाते हैं और कुछ सामान वहीं छूट जाता है. ट्रेन पर बैठने या उतरने के बाद जब वो लगेज चेक करते हैं तो पता चलता है कि फलां सामान छूट या है. इस तरह का सामान बरामद करने के लिए आरपीएफ ऑपरेशन ‘अमानत’ चलाता है.

क्‍या है ऑपरेशन ‘अमानत’

आरपीएफ खोए हुए सामान को वापस मालिक तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन अमानत चलाता है. इसके माध्यम से, आरपीएफ ट्रेन या स्‍टेशन में यात्रियों के खोए हुए सामानों का पता लगाता है और सुनिश्चित करता है कि वे उनके असली मालिकों को वापस कर दिए जाएं. 2024 में, 6.67 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सामान लगभग 2200 असली मालिकों को लौटा दिए गए. इस तरह अगर आपका भी सामान ट्रेन या स्‍टेशन में छूट जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

इस तरीके सामान वापस मिल सकता है

रेलवे के अनुसार अगर आपका कोई सामान ट्रेन या स्‍टेशन में छूट जाता है तो आपको आरपीएफ से संपर्क कर अपने सामान की जानकारी देनी चाहिए. आरपीएफ को ऑपरेशन अमानत के तहत अगर यह सामान कहीं से बरामद होता है तो वापस मिल सकता है. इसके लिए अब आपको जरूरी औपचारिकता करनी होगी.

homebusiness

ट्रेन में करोड़ों का माल भूल गए लोग, अब खोज खोज कर सामान पहुंचा रहा आरपीएफ

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन