Trending

Aaj Ka Panchang 2025: आज माघ नवमी को श्रीहरि के लिए रखें व्रत, जानें मुहूर्त

Last Updated:

aaj ka panchang 23 january 2025: आज माघ कृष्ण नवमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, गण्ड योग, गर करण, दक्षिण का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के व्रत-पूजन से जल्द विवाह के योग बनते हैं. प…और पढ़ें

Aaj Ka Panchang 2025: आज माघ नवमी को श्रीहरि के लिए रखें व्रत, जानें मुहूर्त

आज का पंचांग 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार.

आज का पंचांग, 23 जनवरी 2025: माघ माह में तीर्थ स्नान और भगवान विष्णु का विधान है. गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है. आज माघ कृष्ण नवमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, गण्ड योग, गर करण, दक्षिण का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. इस दिन आयुष्मान योग में आप व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें. श्रीहरि का पंचामृत से स्नान कराएं. उसके बाद उनको पीले वस्त्र, पीले फूल, अक्षत्, धूप, दीप, हल्दी, तुलसी के पत्ते, पंचामृत, चने की दाल, गुड़ आदि अर्पित करें. विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा, गुरुवार व्रत कथा का पाठ करें. उसके बाद विष्णु जी की आरती करें. फिर केले के पौधे की पूजा करते हैं. उसके बाद देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. इससे आपकी कुंडली का गुरु दोष दूर होगा.

गुरुवार के दिन व्रत और पूजा से जल्द विवाह के योग बनते हैं. जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर होता है, उसे​ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई आती है. गुरु को मजबूत करने के लिए इस दिन हल्दी, केला, गुड़, चने की दाल, पीले वस्त्र, पीतल के बर्तन आदि का दान करें. पुखराज या सोना पहनने से ही गुरु दोष दूर होता है. इस दिन भद्रा भी लग रही है. इसमें कोई शुभ काम नहीं करते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, भद्रा समय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय, सूर्योदय, चंद्रोदय आदि.

आज का पंचांग, 23 जनवरी 2025

आज की तिथि- नवमी – 05:40 पी एम, जनवरी 23 तक, फिर दशमी
आज का नक्षत्र- विशाखा – 05:09 ए एम तक
आज का करण- गर – 05:40 पी एम तक, वणिज – 06:38 ए एम, जनवरी 23 तक
आज का योग- गण्ड – 05:05 ए एम, जनवरी 23 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- तुला – 10:33 पी एम तक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:13 ए एम
सूर्यास्त- 05:52 पी एम
चन्द्रोदय- 02:33 ए एम
चन्द्रास्त- 12:20 पी एम

आज के मुहूर्त और योग

अभिजीत मुहूर्त: 12:11 पी एम से 12:54 पी एम

अशुभ समय

दुष्टमुहूर्त: 10:46 से 11:29 तक, 15:02 से 15:44 तक
कुलिक: 10:46 से 11:29 तक
कंटक: 15:02 से 15:44 तक
राहु काल: 13:52 से 15:12 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 16:27 से 17:10 तक
यमघण्ट: 07:56 से 08:38 तक
यमगण्ड: 07:13 से 08:33 तक
गुलिक काल: 09:53 से 11:13 तक
दिशाशूल- दक्षिण

ये भी पढ़ें:  Shattila Ekadashi Puja Mantra: षट्तिला एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

ये भी पढ़ें:  Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि के दिन शिवजी को भांग मिश्रित इस चीज का लगाएं भोग, मिल सकता मनचाहा आशीर्वाद

homedharm

Aaj Ka Panchang 2025: आज माघ नवमी को श्रीहरि के लिए रखें व्रत, जानें मुहूर्त

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन