Australian Open 2025: यानिक सिनर सेमीफाइनल में पहुंचे, जोकोविच की टेंशन बढ़ी
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/wp-header-logo-910-1200x700.png)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन की सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है. अगर सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर जीतते हैं तो यह ड्रीम फाइनल जैसा होगा जहां टेनिस के सबसे कामयाब खिलाड़ी की टक्कर नंबर-1 सितार…और पढ़ें
![Australian Open 2025: यानिक सिनर सेमीफाइनल में पहुंचे, जोकोविच की टेंशन बढ़ी Australian Open 2025: यानिक सिनर सेमीफाइनल में पहुंचे, जोकोविच की टेंशन बढ़ी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Jannik-Sinner-of-Italy-celebrates-PTI77-CCC-2025-01-3d72caf32701b0bf3a1f118c7b0c42d2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Australian Open: इटली के यानिक सिनर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
नई दिल्ली. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को हराया. मिनौर के साथ स्थानीय दर्शकों का समर्थन था लेकिन सिनर ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 6-3, 6-2, 6-1 से मैच जीत लिया. सिनर की जीत के साथ ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है.
इटली के यानिक सिनर के सामने अब शुक्रवार को पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में बेन शेलटन की चुनौती होगी. अमेरिका के शेलटन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में लोरेंजो सोनेगो को मात दी. 22 साल के शेलटन ने इटली के गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ 6-4, 7-5, 4-6, 7-6 से जीत दर्ज की. शेलटन 2023 में अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनलिस्ट रहे हैं.
21वीं वरीयता प्राप्त बेन शेलटन ने मैच में 144 मील प्रति घंटे (232 किलोमीटर प्रतिघंटे) की रफ्तार से सर्विस कर पहला सेट अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सत्र के सबसे तेज सर्विस की बराबरी कर ली. शेलटन ने इस जीत के बाद कहा, ‘राहत महसूस कर रहा हूं. मैं सोनेगो की तारीफ करना चाहूंगा, उसने भी कमाल का खेल दिखाया.’
पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच का सामना अलेक्जेडर ज्वेरेव से होगा. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को हराया था. जर्मनी के ज्वेरेव ने टॉमी पॉल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
ड्रीम फाइनल की ओर जोकोविच-सिनर
अगर सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर जीतते हैं तो यह ड्रीम फाइनल जैसा होगा जहां टेनिस के सबसे कामयाब खिलाड़ी की टक्कर नंबर-1 सितारे से होगी. जोकोविच रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं. अगर बेन शेलटन ने उलटफेर ना किया तो जोकोविच के 25वें खिताब के रास्ते में अब अलेक्जेंडर ज्वेरेव और यानिक सिनर ही खड़े दिखाई देते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 23, 2025, 00:02 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)