अनगिनत वैरायटी के फूल देखने हैं तो आइये इस फ्लावर शो में, इस दिन होगा शुरू

Agency:Local18
Last Updated:
Mumbai: मुंबई में जल्द ही फ्लावर शो आयोजित होने जा रहा है. फूलों का शौक है और पौधों की नई प्रजातियां देखने में रुचि है तो 31 जनवरी से शुरू इस फ्लावर शो का हिस्सा जरूर बनें.

इसमें फूलो से अलग अलग पशु-पक्षी भी बनाए जाते है, जैसे ख़रगोश, हिरण और तितली.
मुंबई: भीड़-भाड़ और इमारतों से घिरी मायानगरी मुंबई में प्रकृति से जुड़ा एक विशेष कार्यक्रम होने जा रहा है. यह प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफरों और बागवानी के शौकीनों के लिए सचमुच एक स्वर्ग साबित होने वाला है. हम बात कर रहे हैं फ्लावर शो की. मुंबई फ्लावर शो सभी लोगों को एक अनोखा अनुभव देता है, जिसमें आकर्षक फूलों की सजावट से लेकर दुर्लभ पौधों की प्रजातियां तक शामिल होती हैं. मुंबई फ्लावर शो 2025 नेचर और क्रिएटीविटी का एक शानदार मिश्रण होने वाला है, जिसमें पौधों के प्रेमी, बागवानी के शौकीन और पर्यावरणविद एक साथ आएंगे.
28वां फ्लावर शो
मुंबई फ्लावर शो न सिर्फ देखने लायक कार्यक्रम है, बल्कि कुछ नया सीखने और जानने का एक बेहतरीन मौका भी है. यह एक शैक्षिक और इंटरैक्टिव कार्यक्रम होगा, जो पौधों की खेती और बागवानी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएं भी पेश करेगा. यह मुंबई फ्लावर शो का 28वां संस्करण है, जो हर साल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है. इस शो में फूलों से अलग-अलग पशु-पक्षी बनाए जाते हैं, जैसे खरगोश, हिरण और तितली. बच्चे और बड़े, दोनों इस आयोजन का आनंद ले सकते हैं.
तारीख और एंट्री फीस
इस साल मुंबई फ्लावर शो 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. यह शो वीरमाता जिजाबाई भोसले बोटैनिकल गार्डन और चिड़ियाघर में होगा, जिसे बायकुला चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है. प्रवेश का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक होगा. यह फ्लावर शो बृहन्मुंबई नगर निगम और ट्री अथॉरिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मुंबई फ्लावर शो में प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है. यानी यहां आने के लिए आपको किसी प्रकार की धनराशि नहीं देनी होगी. इस महीने के अंत में इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान आप किसी भी दिन अपने परिवार के साथ फ्लावर शो का मजा लेने जा सकते हैं.
Mumbai,Maharashtra
January 22, 2025, 15:07 IST
