अक्षय कुमार ने कर दिया खुलासा, हाथ से कैसे निकल गई थीं ये 2 सुपरहिट फिल्में

Last Updated:
Akshay Kumar On Bhool Bhulaiyaa Sequels: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह मूवी इसी महीने जनवरी में रिलीज होगी. इस बीच अक्षय कुमार ने खुलासा कर दिया कि वह ‘भूल …और पढ़ें

‘स्काई फोर्स’ फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और मूवी सुपरहिट हुई. साल 2024 में कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ में काम किया. यह फिल्म भी बड़ी कामयाब साबित हुई. वैसे ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ हुई थी. उनकी साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ कल्ट फिल्मों में से एक है, लेकिन सीक्वल फिल्मों में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया. अब अक्षय कुमार ने खुलासा कर दिया कि वह ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा क्यों थे.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने ‘भूल भुलैया’ की सीक्वल फिल्मों में काम क्यों नहीं किया था. दरअसल, बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने अपने फैंस के सवालों के जवाब भी दिए. इस बीच एक फैन ने बताया कि उसने ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ सिर्फ इसलिए नहीं देखी, क्योंकि उसमें अक्षय कुमार नहीं थे और साथ ही फैन ने इसके पीछे का कारण भी पूछ लिया. जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, ‘बेटा, मुझे निकाल दिया था. बस इतना ही.’
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं भी ‘हेरा फेरी 3’ शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल शूटिंग शुरू हो जाएगी. जब हमने ‘हेरा फेरी’ शुरू की थी, तो हमें नहीं पता था कि यह इतनी बड़ी हिट बन जाएगी. यहां तक कि जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे भी समझ नहीं आया. हां, यह मजेदार थी. लेकिन हम में से किसी ने भी नहीं सोचा था कि बाबू भैया, राजू और श्याम के किरदार इतने पॉपुलर हो जाएंगे.’
इस रिलीज होगी ‘स्काई फोर्स’ फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे. हालांकि, इसमें उन्होंने कैमियो किया था. अब अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ लेकर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें वीर पहाड़िया भी अहम किरदार में दिखेंगे. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
January 22, 2025, 14:35 IST
