चुनाव में लग रहा पंजाब सरकार का पैसा… केजरीवाल पर परवेश वर्मा का आरोप

Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रस में त्रिकोणिय है. मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. तीनो पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. दिल्ली के सभी क्षेत्रों में लगातार बड़े नेता रैलियां कर रहे हैं.
नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यह बिल्कुल सच है कि केजरीवाल ने पंजाब सरकार के अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को दिल्ली रवाना होने का आदेश दिया है. केजरीवाल अपने चुनाव जीतने के लिए पंजाब सरकार के पैसे और ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल पंजाब के लोगों पर किया जाना चाहिए. अगर किसी को पंजाब के लोगों और सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. ये वही हैं जिन्होंने पंजाब में भगत सिंह के नाम की झूठी कसम खाई थी.
बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह हिंसा बीजेपी फैला रही है. पूरी दिल्ली से खबर आ रही है. मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है. कोई दल या करती हिंसा क्यों करता है जब कोई सोचता है अहिंसक तरीके से जीतना मुश्किल है. पूरी दिल्ली में बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ती जा रही है. उसकी वजह से इसकी कमान अमित शाह जी ने संभाल ली है और दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया है और बीजेपी के प्रचार के पुलिस को लगा दिया गया है. बीजेपी के गुंडों को गुंडागर्दी करने में संरक्षण दे रही है पुलिस.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, सीधे MHA से SHO को आदेश आता है कि फलां आप नेता की मीटिंग डिस्टर्ब करनी है. दिल्ली के अंदर केवल AAP ही नहीं आप समर्थक या वोटर को भी डराया जा रहा है. पूरी दिल्ली में डर का माहौल है. दिल्ली में कभी हिंसा नहीं देखी गई. ये एक सभ्य शहर है. क्या दिल्ली ये बर्दाश्त करेगी? कभी नहीं करेगी.. मेरी तीन चार सभाओं को डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई. वहां मौजूद महिलाओं ने बीजेपी वालों को खदेड़ा. चुनाव के पहले ये अगर ये गुंडागर्दी कर रहे हैं खुद ना खस्ता अगर जीत गए तो दिल्ली के क्या हाल करेंगे. वोटर्स रोकने की कोशिश की जा रही है.
