हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर पथराव, बोगी के चार शीशे टूटे

Last Updated:
Jharkhand News : हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. घटना गालूडीह से राखामाइंस के बीच की है. ट्रेन वहां से चलने वाली थी तभी अचानक पथराव होने लगा. आरपीएफ की टीम…और पढ़ें

जमशेदपुर ट्रेन पर हमला
जमशेदपुर: देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रेन पर पथराव की घटना लगातार सामने आ रही है. इस बीच, झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेन पर पथराव होने की जानकारी मिली है. दरअसल, हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. इससे जहां ट्रेन की चार बोगियों की शीशे टूट गए. वहीं, कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
घटना गालूडीह से राखामाइंस के बीच की है. बताया जा रहा कि यहां ट्रेन पर अचानक से पथराव होने लगा. इससे ट्रेन के सी 2 और डी 4 कोच के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत यह रही कि इस पथराव की घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं पहुंची. घटना की सूचना यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को दी.
आरपीएफ जांच में जुटी
जानकारी मिलते ही ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जांच शुरू कर दी. टाटानगर रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
January 21, 2025, 18:34 IST
