Trending

'1-1 इंच वापस लेंगे…' CM योगी के बयान पर एक्शन, कानपुर में वक्फ की अकूत जमीन

Last Updated:

Kanpur News: यूपी के कानपुर में वक्फ की जमीन के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चारों तहसीलों में कुल 1670 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं. सदर तहसील में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1635, शिया की 35 संपत्तियां हैं. वक्फ बोर्ड की जमीन के…और पढ़ें

'1-1 इंच वापस लेंगे...' CM योगी के बयान पर एक्शन, कानपुर में वक्फ की अकूत जमीन

सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद वक्फ की जमीन का सर्वे.

कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ की कब्जे वाली जमीन के मुक्त कराने के बयान पर एक्शन हुआ. कानपुर शहर में सर्वे कराया गया जिसमें वक्फ बोर्ड की 1670 संपत्तियां मिलीं. जिनमें मस्जिद, कब्रिस्तान और मदरसे बने हुए हैं. इसमें से 548 संपत्तियां सरकारी हैं. जिला प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है. ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी रिपोर्ट की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

कानपुर जिले में तीन माह से चल रहा वक्फ संपत्तियों का सर्वे पूरा हो चुका है. चारों तहसीलों में कुल 1670 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं. सदर तहसील में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1635, शिया की 35 संपत्तियां हैं. वक्फ बोर्ड की घाटमपुर तहसील में 189, बिल्हौर में 388, नर्वल में 144 संपत्तियां हैं. कानपुर में सर्वे में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. वक्फ बोर्ड की जमीन के नाम पर करीब 548 संपत्तियां सरकारी हैं. इन पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं. राजस्व विभाग के पास इन संपत्तियों का पूरा ब्योरा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल डीएम, संत ने सिखा दिया कर्तव्य पाठ, बोले- आपके पद में…

जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों का सर्वे कर रिपोर्ट शासन भेज दी है. अब ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि साल 2021 में भी सर्वे कराया गया था, लेकिन विरोध के चलते मामला शांत हो गया था. हाल ही में एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वालों से जमीन वापस लेने की बात कही थी. इसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन ने वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू कराया था. अब प्रशासन ने जिन 548 सरकारी संपत्तियों को चिह्नित किया है, उनका क्षेत्रफल 89 हेक्टेयर है.

सदर तहसील में सबसे ज्यादा सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं. परेड के आसपास के क्षेत्रों में कई संपत्तियां वक्फ बोर्ड की हैं. जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा इसमें ईदगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान, मुस्लिम यतीमखाना समेत कई संपत्तियां शामिल हैं. जिन क्षेत्रों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं, उन जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा है. सुन्नी वक्फ के नाम यहां हैं संपत्तियां – मुस्लिम यतीमखाना, नवाबगंज स्थित मस्जिद खैरात अली, नील वाली गली में एक संपत्ति, परेड स्थित वक्फ मस्जिद, खलवा कब्रिस्तान, मकबरा और पार्वती बागला रोड स्थित दरगाह, फजलगंज स्थित हाता फजल हुसैन, अनवरगंज शेख अब्दुल रहीम शामिल हैं. शिया वक्फ के नाम यहां ग्वालटोली स्थित नवाब बहादुर, कर्नलगंज स्थित हादी बेगम और सरदार बेगम, ग्वालटोली सूटरगंज स्थित वक्फ हाजी मोहम्मद अली खां संपत्तियां हैं.

homeuttar-pradesh

‘1-1 इंच वापस लेंगे…’ CM योगी के बयान पर एक्शन, कानपुर में वक्फ की अकूत जमीन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन