Lifestyle

यंगस्टर्स को क्यों पसंद आ रहे स्टूडियो अपार्टमेंट? 2-3 BHK से कैसे अलग होते हैं ये

<p style="text-align: justify;">सालों तक रेंट देने के कारण आजकल के यंग लोग इनफेक्ट बॉयज जोकि बैचलर है वह किराये के घर में रहने के बजाय खुद का घर खरीदना ही पसंद करते हैं. आजकल के नौजवान की पहली पसंद स्टूडियो अपार्टमेंट हो गई है. आज हम विस्तार से जानेंगे कि आखिर स्टूडियो अपार्टमेंट क्या होता है? दरअसल, &nbsp;स्टूडियो अपार्टमेंट में मल्टीपर्पज रूम के साथ किचेन और बाथरूम होता है. इसमें एक बड़ा सा हॉल होता है. यह एक तरह का 1 बीएचके अपार्टमेंट होता है. स्टूडियो अपार्टमेंट एक सिंगल रूम वाला अपार्टमेंट होता है. इन्हें सिंगल-रूम घर या स्टूडियो फ्लैट के रूप में भी जाना जाता है. स्टूडियो अपार्टमेंट में आम तौर पर एक बड़ा कमरा होता है जो संयुक्त लिविंग, डाइनिंग और बेडरूम के रूप में कार्य करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुछ सालों में स्टूडियो अपार्टमेंट का कल्चर बढ़ा है</strong></p>
<p>स्टूडियो अपार्टमेंट जैसा शब्द कुछ सालों से भारत में प्रचलित हुआ है. पहले ये शब्द अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में ही था, क्योंकि ये हाउसिंग कल्चर वहां ज्यादा लोकप्रिय था. हालांकि, अब स्टूडियो अपार्टमेंट भारत के मेट्रो सिटीज में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे घर ज्यादातर वैसे लोग खरीदते हैं जो अकेले रहते हैं. यानी बैचलर लोगों की पहली पसंद स्टूडियो अपार्टमेंट ही होता है. तो चलिए जानते हैं कि क्या होता है स्टूडियो अपार्टमेंट और कितने क्षेत्रफल में ये बना होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>क्या होता है स्टूडियो अपार्टमेंट</strong></p>
<p>स्टूडियो अपार्टमेंट एक ऐसा घर होता है, जिसमें एक ही छत के नीचे सब होता है. यानी एक बड़ा सा हॉल जैसा होगा जिसमें एक तरफ आपका बेड लगा होगा, एक तरफ आपके सोफे लगे होंगे और वहीं एक ओपन किचन होगा. इसके साथ आपको एक बालकनी भी मिलती है. यानी इस घर में कुछ भी छुपा हुआ नहीं होता है. सब कुछ आपके सामने होगा, अगर कोई मेहमान आपके यहां आ जाए तो वह आपके घर का हर कोना-कोना देख सकता है. ये घर दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव और बैंगुलुरु जैसे शहरों में ज्यादा प्रचलित हैं.</p>
<p><strong>किस तरीके से बना होता है स्टूडियो अपार्टमेंट</strong></p>
<p>स्टूडियो अपार्टमेंट 250 से 700 वर्ग फुट में बना हो सकता है. कई बार इसका क्षेत्रफल इससे भी ज्यादा होता है. हालांकि, कई बार लोग स्टूडियो अपार्टमेंट की जगह वन बीएचके खरीदना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें भी आपको कुछ इसी तरह की सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन उनमें प्राइवेसी भी आपकी मेंटेन रहती है. स्टूडियो अपार्टमेंट के कीमत की बात करें तो यह 25 लाख से 1 करोड़ के बीच हो सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बिना चोट के शरीर के इन अंगों में बनी हुई है सूजन? समझ लें हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/swelling-in-the-body-can-be-a-symptom-of-serious-diseases-even-without-an-injury-2865446" target="_self">बिना चोट के शरीर के इन अंगों में बनी हुई है सूजन? समझ लें हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां</a></strong></p>
<p><strong>स्टूडियो अपार्टमेंट के फायदे और नुकसान</strong></p>
<p>हर चीज के कुछ फायदे होते हैं और कुछ नुकसान होते हैं. अगर आप स्टूडियो अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले आप इसके फायदे और नुकसान जान लीजिए. इसके फायदे के बारे में बात करें तो स्टूडियो अपार्टमेंट एक आदमी के लिए बेस्ट है. यहां बिजली कम खर्च होती है, खुला खुला सा लगता है. यानी आपको इसमें रहने पर कंजस्टेड नहीं महसूस होगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="पेट में है ट्यूमर तो शरीर देने लगती है ये संकेत, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए नज़रअंदाज" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-detect-stomach-tumors-early-learn-the-5-subtle-warning-signs-2865092" target="_self">पेट में है ट्यूमर तो शरीर देने लगती है ये संकेत, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए नज़रअंदाज</a></strong></p>
<p>इसके साथ ही इसे मेंटेन करने के लिए ना तो आपको ज्यादा मेहनत करनी है और ना ही ज्यादा खर्च करना है. वहीं स्टूडियो अपार्टमेंट के नुकसान की बात करें तो अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको इसमें समस्या होगी. ऐसे घरों में प्राइवेसी नाम की चीज नहीं होती. यानी अगर आपके घर गेस्ट आ जाएं तो आपके पास ऐसी कोई जगह नहीं होगी जहां आप उन्हें ठहरा सकें.</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचना है तो कम से कम नमक खाएं, 60 की उम्र में भी बने रहेंगे जवान: रिसर्च" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/make-your-heart-healthy-by-reducing-excessive-salt-intake-2472469" target="_self">हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचना है तो कम से कम नमक खाएं, 60 की उम्र में भी बने रहेंगे जवान: रिसर्च</a></strong></p>
source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web