Trending

भक्तों के लिए आसान हुई महाकुभ की यात्रा, अब उदयपुर से चलेगी स्पेशल गाड़ी

Last Updated:

Mahakumbh Special Train: रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी है.

X

कुंभ

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन

भीलवाड़ा. देश की धर्म नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. महाकुंभ को लेकर देश-प्रदेश सहित दुनिया भर से साधु, संत और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोग तमाम यातायात संसाधन मार्ग का इस्तेमाल करते हुए कुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. अगर आप मेवाड़ और राजस्थान सरहदी क्षेत्र से रेल मार्ग से कुम्भ में जाने का सोच रहे हैं तो यह ट्रेन आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.  रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी है.

उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 19.01.25 को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन और 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ये है उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर डाउन का टाइम टेबल 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से दिनांक 21.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन और 01.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग मेें राणा प्रतापनगर,मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 02 सेकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.

बाड़मेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04811, बाड़मेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा बाड़मेर से दिनांक 19.01.25 को 17.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन और 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, बरौनी-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा बरोनी से दिनांक 21.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन और 03.00 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे  बजे बाड़मेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बलोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला,इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर करेगी. इस रेलसेवा में  01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे.

homerajasthan

भक्तों के लिए आसान हुई महाकुभ की यात्रा, अब उदयपुर से चलेगी स्पेशल गाड़ी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन