बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु ने किया नामांकन, कहा- मिल्कीपुर की जनता साथ है

Last Updated:
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे ‘रामभक्त’ और ‘रामद्रोहियों’ के बीच की लड़ाई बताया. सपा पर निशाना साधते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा ने राजनीति को व्यापार…और पढ़ें

Milkipur Upchunav: बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान ने किया नामांकन
हाइलाइट्स
- चंद्रभानु पासवान ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन किया
- भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव को “रामभक्त और रामद्रोहियों” के बीच बताया
- स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर में एकतरफा जीत हासिल करेगी
अयोध्या. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने मिल्कीपु सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन किया. चंद्रभानु पासवान ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह के साथ दो सेट और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ भी दो संतों में नामांकन किया. नामांकन के दौरान सभी 6 मंत्री मौजूद रहे जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
चंद्रभानु पासवान के नामांकन से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित कर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपी एस राठौर, गिरीश चंद यादव, सतीश चन्द्र शर्मा, दया शंकर मिश्र दयालु, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अमित सिंह चौहान, राम चन्द्र यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, प्रियंक पांडेय व अवनीश पटेल मौजूद रहे.
चन्द्रभानु ने कहा- जनता है उनके साथ
नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व अन्य नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वे बताएं कि उनके बेटे कहां के रहने वाले हैं. वह व उनका परिवार कई वर्षों से मिल्कीपुर की सेवा कर रहा है.
मुकाबला रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर में मुकाबला एक आम परिवार से आए रामभक्त प्रत्याशी और रामद्रोहियों के बीच हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ राम मंदिर है तो दूसरी तरफ कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले लोग हैं. इस बार जनता राष्ट्रवादियों के साथ है.
मिल्कीपुर में एकतरफा है चुनाव
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा मिल्कीपुर में बीजेपी एकतरफा चुनाव जीत रही है. योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यकर्ताओं की बदौलत एकतरफा चुनाव जीतने जा रहे हैं. बाहरी उम्मीदवार के आरोप पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राजनीति को व्यापार बना दिया है. सपा में 40 साल से कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बेटे को टिकट दे दिया। राजनीति व्यापार नहीं, मिशन है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता जनार्दन में भी बीजेपी प्रत्याशी को लेकर गजब का उत्साह है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 14:45 IST
