महाकुंभ के रंग में रंगा सुल्तानपुर शहर, श्रद्धालुओं के लिए की ये खास व्यवस्था

Last Updated:
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक माहौल में ढालने के लिए सुल्तानपुर शहर को सजाया जा रहा है. इसके लिए दीवानी चौराहा, पयागीपुर और अमहट में स्वागत के लिए गेट बनाए गए हैं.

सुल्तानपुर में लगाए गए स्वागत गेट
गंगा की लहरों से निकलती सुरमयी रागिनी, जमुना की अविरल धारा में समाहित भारत की आस्था और सरस्वती की ज्ञान भरी तरंगें, ये तीनों देवियां जिस स्थल पर मिलकर एक दूसरे को गले लगाती हैं, उसे संगम कहा जाता है. प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं, ऐसे में प्रयागराज समेत आसपास के जिलों को भी धार्मिक माहौल में ढालने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में सुल्तानपुर शहर में भी नगरपालिका परिषद द्वारा महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर स्वागत गेट लगाए जा रहे हैं और सड़कों के किनारे किनारे दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र बनाए गए हैं.
लग रहा है स्वागत शिविर
नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि सुल्तानपुर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए सुल्तानपुर शहर के पयागीपुर में एक शिविर भी लगाया गया है, जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी 24 घंटे उनकी सेवा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा, दूर से आए हुए श्रद्धालु यदि भोजन खरीद कर खाने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके लिए नगर पालिका द्वारा भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा.
शहर में बनाया गया है धार्मिक माहौल
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक माहौल में ढालने के लिए सुल्तानपुर शहर को सजाया जा रहा है. इसके लिए दीवानी चौराहा, पयागीपुर और अमहट में स्वागत के लिए गेट बनाए गए हैं. तथा सड़कों के किनारे-किनारे दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं. इसके साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइट का काम भी तेजी से किया जा रहा है.जिससे रात में शहर जगमगा सके.
Sultanpur,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 12:27 IST
