दुल्हन बनने वाली थी बेटी, पिता ने कर दिया कुछ ऐसा, सन्न रह गई पुलिस

Last Updated:
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज वारदात हुई. यहां एक पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी. 4 दिन बाद युवती की शादी होने वाले थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को एक बड़ी वारदात हुई. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस घटना को ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. युवती की कुछ दिनों में शादी भी होने वाली थी. इससे पहले ही पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अब लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें मृतक ने जबरन शादी करवाने की बात कही है. इतना ही नहीं युवती ने परिवार पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल युवती के शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, मृतक युवती का एक वीडियो भी सामने आया है. युवती ने कहा कि वे किसी लड़की से बहुत प्यार करती है. हमारे रिलेशन को 6 साल को गए है. पहले मेरे घर वालों ने शादी के लिए हां कर दी थी. फिर रिश्ते से मना कर दिया. वे मुझे डेली मारते है. मारने की धमकी भी देते है. अगर मुझे कुछ हुआ, तो इसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे.
माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. घर के अंदर शादी की बात को लेकर विवाद हुआ. फिर युवती के पिता ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पूरी घटना गोली मंदिर इलाके के आदर्श नगर की है.
घर में छा गया मातम
बताया जा रहा है कि घर पर बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच ये बड़ी वारदात हो गई. देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई. युवती की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी. हाथों में हल्दी लगने से कुछ दिन पहले ही अब उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
January 15, 2025, 07:50 IST
