नसीब वालों को मिलती है यह खिचड़ी, एक कटोरी के लिए कोसों दूर से चले आते भक्त

Last Updated:
मकर संक्रांति के अवसर पर मां सिंहासिनी को खिचड़ी का महाभोग लगता है. महाभोग लगने बाद डीएम- एसपी अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण करते हैं. इस प्रसाद को पाने के लिए गोपालगंज ही नहीं, बल्कि आसापास के दर्जनों जिले तथा…और पढ़ें
गोपालगंज:- बिहार के सिद्ध पीठों में से एक थावे धाम के मां सिंहासिनी के दरबार की महिमा का बखान तो पूरी दुनिया करती है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु इस दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. शारदीय और चैत्र नवरात्र में लाखों की भीड़ हो जाती है. लेकिन यहां मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले खास उत्सव से शायद अनजान हों.
मकर संक्रांति के अवसर पर मां सिंहासिनी को खिचड़ी का महाभोग लगता है. महाभोग लगने के बाद डीएम-एसपी अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण करते हैं. इस प्रसाद को पाने के लिए गोपालगंज ही नहीं, बल्कि आसापास के दर्जनों जिले और यूपी व पड़ोसी देश नेपाल तक के श्रद्धालु चले आते हैं. कोई 100 किलोमीटर, तो कोई 300 किलोमीटर से चलकर खिचड़ी का प्रसाद पाने के लिए आता है. एक कटोरी खिचड़ी के लिए यहां श्रद्धालु घंटों लाइन में लग कर इंतजार करते हैं.
क्या खास है खिचड़ी प्रसाद, जानें मान्यता
मकर संक्रांति पर जो खिचड़ी का प्रसाद मां थावे वाली को चढ़ता है, उसे साल का पहला महाप्रसाद माना जाता है. मान्यता ऐसी है कि प्रसाद को पाने वाले श्रद्धालु आरोग्य सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. यहां आने वाले श्रद्धालु बड़े श्रद्धा से खिचड़ी के प्रसाद खाते भी हैं और थोड़ा-सा प्रसाद परिवार वालों के लिए फिर लेकर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- बस इसी की जरूरत थी…सड़क हादसे में शिकार लोगों के लिए अब राहत, सरकार इतने लाख तक कराएगी मुफ्त इलाज
इस बार ऐसी है तैयारी
इस बार 14 जनवरी को मां थावे वाली के दरबार में खिचड़ी का प्रसाद भोग लगेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. चावल, दाल, घी, दही से दर्जनों डेक खिचड़ी प्रसाद तैयार किया जाएगा. मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे मां की खिचड़ी का महाभोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय और मुकेश पांडेय के द्वारा चढ़ाया जाएगा. इस दौरान बंदर भोज का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 25 किलो आटा से बंदर के लिए भोजन बनेगा. बंदर भोज में पूड़ी हलुआ की व्यवस्था किया गया है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे ने लोकल 18 को बताया कि इस खिचड़ी महाभोग में प्रसाद ग्रहण के लिए डीएम, एसपी, एसडीओ सहित जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
Gopalganj,Bihar
January 13, 2025, 21:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
