सतना-मैहर स्टेशन पर महाकुंभ के खास इंतजाम, टेंट, मेडिकल टीम, सुरक्षा बल, और..

Last Updated:
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के संभावना को देखते हुए सतना व मैहर स्टेशन पर जबलपुर से बुलाए गए 30 टीसी स्टाफ, 25 आरपीएफ बल और मेडिकल टीम तैनात की गई है. इसके अलावा..
सतना: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ मेले 2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको देखते हुए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने सतना और मैहर स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किए हैं. दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 30-30 टीसी स्टाफ, मेडिकल टीम और आरपीएफ के 25 रिजर्व बल तैनात किए गए हैं.
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था
स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं के आराम के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं. इनमें ठहरने के लिए मैट, हेल्प डेस्क, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है. हालांकि, बारिश के कारण टेंट लगाने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब तिरपाल का उपयोग कर उन्हें वाटरप्रूफ बनाया गया है.
सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं का इंतजाम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ के जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं. आग से बचाव के साधन और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने लोकल 18 को बताया कि कुंभ मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यात्रियों की सुविधा का ध्यान
स्टेशन पर लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. जबलपुर से अतिरिक्त टीसी और आरपीएफ बल बुलाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिजली और ठंड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. महाकुंभ 2025 के इस आयोजन के लिए सतना और मैहर स्टेशन को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को न केवल सुरक्षा बल्कि आरामदायक सुविधाएं भी मिलें.
Satna,Madhya Pradesh
January 13, 2025, 20:29 IST
