January 29, 2026
Manoranjan Trending

Box Office King: ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, अब ‘Dhurandhar 2’ में अक्षय खन्ना की वापसी से मचेगा गदर!

  • January 15, 2026
  • 0

Entertainment Desk, ViralBlogs.in | January 15, 2026 भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने वह कर

Box Office King: ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, अब ‘Dhurandhar 2’ में अक्षय खन्ना की वापसी से मचेगा गदर!

Entertainment Desk, ViralBlogs.in | January 15, 2026

Yashoraj IT Solutions

भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने वह कर दिखाया है जो पिछले कई सालों से नामुमकिन लग रहा था। फिल्म ने अमेरिका (USA) के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है।

लेकिन खबर सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती! फिल्म के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ को लेकर एक ऐसी अपडेट आई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर धमाका (Dhurandhar Box Office Record)

रणवीर सिंह की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ अब अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के विजुअल्स और रणवीर सिंह की एक्टिंग ने विदेशी दर्शकों को भी अपना कायल बना लिया है।

‘Dhurandhar 2’ में होगी ‘रहमान डकैत’ की वापसी

फिल्म की भारी सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम तेज कर दिया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अपने आइकॉनिक विलेन वाले किरदार ‘रहमान डकैत’ के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं क्योंकि पहले पार्ट में अक्षय खन्ना के ग्रे-शेड किरदार को काफी सराहना मिली थी। सूत्रों की मानें तो सीक्वल में उनका रोल पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और डार्क होने वाला है।

क्यों ट्रेंड कर रही है ‘Dhurandhar 2’?

अक्षय खन्ना की वापसी: रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना का स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की जान था।

रणवीर सिंह का नया अवतार: सीक्वल में रणवीर सिंह एक नए मिशन पर नजर आएंगे।

हाई-ऑक्टेन एक्शन: फिल्म के मेकर्स ने दावा किया है कि ‘धुरंधर 2’ में हॉलीवुड स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा।

फैंस की प्रतिक्रिया

ट्विटर (X) पर #Dhurandhar2 और #AkshayeKhanna ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “अक्षय खन्ना के बिना धुरंधर अधूरी थी, रहमान डकैत की वापसी ही असली ‘धमाका’ है!”

 

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar