Trending

शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Last Updated:

Sikar Aaj Ka Mausam: सीकर में बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार को बादल छाए रहने से शीतलहर के साथ दिनभर ठिठुराने वाली सर्दी रही. कोहरा छाया रहा और सुबह से ही कोल्ड-डे की स्थिति रही. हवा में ठंडक भी इतनी ज्यादा थी कि…और पढ़ें

एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी क्षेत्र में मावठ का दौर अभी भी जारी है. पिछले दो दिन से सीकर, चूरू और झुंझुनू के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. वातावरण में नमी के स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सीकर में बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार को बादल छाए रहने से शीतलहर के साथ दिनभर ठिठुराने वाली सर्दी रही. कोहरा छाया रहा और सुबह से ही कोल्ड-डे की स्थिति रही. हवा में ठंडक भी इतनी ज्यादा थी कि दिनभर धूजणी चलती रही. बादलों का दबाव बढ़ने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

सर्दी के समय बच्चों की छुट्टी 
सीकर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. इससे स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी अधिक समस्या आ रहे हैं. सर्दी में सुबह जल्दी जाने का कारण कई बच्चों को सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की आज की छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कल मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद अब 15 जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे.

ये रहा शेखावाटी का तापमान 
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 13.0 व न्यूनतम 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 12.5 व न्यूनतम 2.5 डिग्री था. इसके अलावा चूरू का अधिकतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वही झुंझुनू का अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश की संभावना
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का दबाव रहने से कई जगह बारिश हो सकती है. आज भी कड़ाके की सर्दी रहेगी. विभाग ने आज शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन