Sports

पैसे के पीछे बावले भारतीय खिलाड़ी, IPL पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जो कहा सुनकर उड़ जाएंगे होश

Brad Hogg Reaction Mayank yadav Injury: भारत के स्पीड स्टार मयंक यादव ने 2024 में अपना IPL डेब्यू किया था. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 4 मैच खेलकर सात विकेट चटकाए थे. मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान अपनी गति के कारण मिली क्योंकि उन्होंने LSG के लिए खेलते हुए 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी थी. दुर्भाग्यवश लगातार चोटिल होते रहने के कारण उनका करियर स्थिरता के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहा है. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने मयंक समेत उन सभी भारतीय प्लेयर्स पर तंज कसा है जो IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद किसी अन्य विषय के बारे में सोचते ही नहीं हैं.

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताया कि मयंक यादव IPL लेवल की फिटनेस से आगे ही नहीं बढ़ना चाहते हैं, यही कारण है कि वो अब तक भारत की टेस्ट टीम में आने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा, “मयंक यादव को केवल गति के कारण पहचान मिली है. उनके जैसे कुछ अन्य गेंदबाज भी हैं, जो निरंतर 145-150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मेरा मानना है कि भारत से युवा तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं, कभी-कभी उनका सोचना सही होता है कि केवल तेज रफ्तार से गेंद करें. वो सोचते हैं कि, ‘मुझे IPL कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है तो मैं संतुष्ट हो जाउंगा.”

IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही बाकी सब बकवास…

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय खिलाड़ी बढ़िया IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद अन्य सभी बातों को बकवास समझने लगते हैं. ब्रैड हॉग ने कहा, “जैसे ही उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, बाकी सब उनके लिए बकवास बन जाता है. वो नहीं सीखते कि लंबे फॉर्मेट में कैसे खेला जाता है. उन्हें सहनशीलता और धैर्य के साथ खेलने का बिल्कुल आइडिया नहीं है. उन्हें इस कार्य के लिए तैयार ही नहीं किया गया है.”

आपको याद दिला दे कि मयंक यादव को LSG ने साल 2023 में अपने साथ जोड़ा था. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उन्हें 2024 में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें LSG ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: गंभीर को धोनी से क्या दुश्मनी…’, CSK प्लेयर्स के ड्रॉप होने पर तगड़ा बवाल; फैंस हुए आगबबूला

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

T20 world cup match
Sports

T20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल मैच

साल 2024 का T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय रोमांच का समय था। भारतीय क्रिकेट टीम ने
पेरिस 2024: ओलंपिक की चमक और संभावनाएँ
Sports

पेरिस 2024: ओलंपिक की चमक और संभावनाएँ

2024 में होने वाले ओलंपिक खेल, जिन्हें पेरिस 2024 के नाम से जाना जाएगा, न केवल खेलों का महाकुंभ होगा