सूर्यकुमार यादव ने अचानक बदला प्लान, सबसे पहले दुबई जाएगा टीम इंडिया का कप्तान
- September 3, 2025
- 0
Last Updated:September 03, 2025, 16:17 IST एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें दो ग्रुपों में विभाजित होंगी. भारत की 15 सदस्यीय टीम
Last Updated:September 03, 2025, 16:17 IST एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें दो ग्रुपों में विभाजित होंगी. भारत की 15 सदस्यीय टीम
Last Updated:
टीम इंडिया के कप्तान का सबसे पहले दुबई जाने का प्लान एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें दो ग्रुपों में विभाजित होंगी. भारत की 15 सदस्यीय टीम 4 सितंबर की शाम तक दुबई में एकत्रित होगी,जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, इस बार,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने सामान्य समूह यात्रा योजना को छोड़ने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ी के ट्रैवल टाइम को को मैनेज किया जा सके और उनको एगजर्शन से बचाया जा सके.
इस वक्त ज्यादातर खिलाड़ी या तो दलीप ट्रॉफी या अपने राज्य की टीम में शिरकत कर रहे है , प्रत्येक खिलाड़ी अपने गृहनगर या जहाँ भी वे घरेलू मैचों में व्यस्त हैं, वहाँ से सीधे उड़ान भरकर वो सब 5 से पहले दुबई में इकठ्ठा होंगे. इसका मतलब है कि शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारे थोड़े अलग समय पर टीम से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें मुंबई में अतिरिक्त ठहराव से बचना होगा. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल भी अपने-अपने घरों से सीधे दुबई की उड़ान भरेंगे. टीम के इकट्ठा होते ही, उनका पहला अभ्यास सत्र 5 सितंबर को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में निर्धारित है. इसके बाद टीम को प्रशिक्षण और अनुकूलन के लिए कई दिन मिलेंगे, और टूर्नामेंट के शुरुआती मैच तक नियमित तैयारी और नेट सत्र की उम्मीद है.
हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी की प्रतिबद्धताओं से सीधे यूएई की फ्लाइट पकड़ेंगे और अपने साथियों के साथ यूएई में जुड़ेंगे. यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्टैंडबाय खिलाड़ी शुरुआती टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बाद में टीम में शामिल किया जा सकता है. साफ है टीम मैनेजमेंट का अपना प्लान है जिसमें जो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं हैं उनको मैच प्रैक्टिस मिलती रहे इसीलिए स्टैंडबाई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के मैच खेलते रहेंगे क्योंकि एशिया कप के बाद टेस्ट सीरीज है.
