January 29, 2026
Trending

एशिया कप LIVE: भारत ने बनाई 13 गोल की लीड, कजाकिस्तान का खाता खुलने का इंतजार

  • September 1, 2025
  • 0

राजगीर: मेंस हॉकी एशिया कप में आज भारत की कजाकिस्तान से टक्कर है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरी

एशिया कप LIVE: भारत ने बनाई 13 गोल की लीड, कजाकिस्तान का खाता खुलने का इंतजार
राजगीर: मेंस हॉकी एशिया कप में आज भारत की कजाकिस्तान से टक्कर है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरी है. बिहार के राजगीर में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने पिछले दो मैच जीतकर सुपर 4 में जगह बना ली है.

Yashoraj IT Solutions

IND vs KZA LIVE: तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 11-0
लगता नहीं कि कजाकिस्तान के पास आज कोई भी मौका है. भारत ने जोरदारा खेल दिखाते हुए लीड 11-0 कर ली है.

IND vs KZA LIVE: हाफ टाइम तक भारत के पास 7-0 की लीड
खैर, ये तो होना ही था. भारत की ओर से गोलों की बौछार हो रही है. हाफ टाइम तक भारत का दबदबा कायम है. स्कोर 7-0 है. कजाकिस्तान को कुछ पेनल्टी कॉर्नर और काउंटर स्ट्राइक के मौके मिले, लेकिन वे गोल करने के लिए काफी नहीं थे. भारत के लिए गोल: अभिषेक 3, सुखजीत 1, हरमनप्रीत 1, जुगराज 1 और रोहिदास 1

IND vs KZA LIVE: भारत का तीसरा गोल
पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेस लाइन से अभिषेक ने एक शानदार पास किया, जिसे सुखजीत सिंह ने गोलकीपर के सामने से गोल करने में कोई गलती नहीं की. इस तरह भारत के पास अब 3-0 की लीड.

India vs Kazakhstan LIVE: आठ मिनट के भीतर भारत ने दागे दो गोल
पिछले मैच के हीरो रहे अभिषेक ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. पांचवें मिनट पर सुखजीत ने अभिषेक को गेंद पहुंचाई, जिसे नेट के भीतर डालने में अभिषेक ने कोई गलती नहीं की. 1-0 की लीड तीन मिनट के भीतर-भीतर 2-0 तब हो गई जब अभिषेक ने एक और मैदानी गोल दागा.

चीन के बाद जापान से मिली जीत
भारत ने 29 सितंबर को चीन को 4-3 से हराया था. इसके बाद रविवार को जापान के खिलाफ 3-2 से किला जीता था. कप्तान हरमनप्रीत सिंह अब तक भारत के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने दो मैच में पांच गोल किए हैं, जिसमें चीनी टीम के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है. हालांकि, दोनों ही जीत भारत के लिए आसान नहीं रहीं. जापान और चीन ने कड़ी मेहनत करके और मौके भुनाकर घरेलू टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. कुल मिलाकर, भारत ने आंकड़ों में दबदबा बनाए रखा, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी अंतिम हूटर तक मैच से बाहर नहीं हुए.

कजाकिस्तान से आसान जीत की उम्मीद
टीम में अभी भी सुधार की जरूरत है, खासकर डिफेंस और गोलकीपिंग में. भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन अपनी टीम को जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रदर्शन करते देखकर खुश होंगे. इस बीच, कजाकिस्तान के लिए भारतीयों के खिलाफ कड़ी चुनौती होगी क्योंकि वे पहले ही चीन और जापान के खिलाफ दो मैच हार चुके हैं और 20 गोल खा चुके हैं.

चैंपियन करेगी विश्व कप के लिए क्वालीफाई
जापान सोमवार को दूसरे मैच में चीन से भिड़ेगा और विजेता टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी. दूसरे ग्रुप में मलेशिया सुपर 4 में पहुंच जाएगी, जबकि दूसरी पोजिशन दक्षिण कोरिया या बांग्लादेश में से किसी एक के पास होगा. सुपर 4 एक और राउंड रॉबिन चरण है, जिसमें चार टीमें शामिल होती हैं और टॉप पर रहने वाली टीम 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचेगी. केवल खिताब जीतने वाली टीम ही अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar