Vaishno Devi Katra Landslide: जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को नदियों के उफान पर होने से पानी के वेग से रास्ते में आने वाली हर चीज तहस-नहस हो गई. जिससे चट्टान, पेड़ और पत्थर ढलानों से नीचे गिर पड़े. बीते दिन वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. लगातार भारी बारिश ने न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर घाटी में भी तबाही मचाई. बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, पुल ढह गए और मोबाइल टावर और बिजली के खंभे टहनियों की तरह टूट गए. अचानक बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई.
रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे भूस्खलन हुआ था. जिसकी चपेट में आने से यूपी के बागपत के खेकड़ा कस्बे से वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए गए एक दंपति का सफर दुखद अंत में बदल गया. मयंक गोयल और उसकी पत्नी चांदनी गुप्ता दर्शन के बाद लौटते समय भूस्खलन की चपेट में आ गए. इस हादसे में 28 वर्षीय चांदनी की मौत हो गई. मयंक गंभीर रूप से घायल है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये था दोनों का पूरा प्लान
दंपति 25 अगस्त की शाम को जम्मू पहुंचे थे. दोनों की शादी को मात्र 4 महीने हुए थे. किराना स्टोर संचालक मयंक अपनी मां गीता गोयल और छोटे भाई वंश के साथ रहता है. जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद दंपति ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थी. उनकी योजना वापसी में अमृतसर और हरियाणा घूमने की थी.
परिजन शव लेने जम्मू के लिए रवाना
मयंक के फोन का जवाब न मिलने पर परिवार की चिंता बढ़ी. फिर एक कॉल ने परिवार को हादसे की सूचना दी. पीड़ित परिवार के सदस्य चांदनी का शव लेने जम्मू के लिए रवाना हो गए है. जम्मू प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को घर भिजवाने का आश्वासन दिया है.
भगवान के प्रति विशेष आस्था थी
मयंक के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि दोनों ने शादी के समय तीर्थ स्थान पर दर्शन के लिए जाने का फैसला किया था. भगवान के प्रति विशेष आस्था के कारण उन्होंने हनीमून की योजना भी रद्द कर दी थी. परिवार ने घायलों को उचित उपचार दिए जाने की मांग की है.