January 29, 2026
Trending

जुड़वां केला है विशेष फल, विष्णु लक्ष्मी केला लाने से होती है बरकत

  • August 26, 2025
  • 0

Last Updated:August 26, 2025, 12:31 IST Miracle Fruit Benefits: विष्णु लक्ष्मी केला कोई साधारण फल नहीं, बल्कि भगवान का दिया हुआ खास आशीर्वाद माना जाता है. इसे घर

जुड़वां केला है विशेष फल, विष्णु लक्ष्मी केला लाने से होती है बरकत

Last Updated:

Miracle Fruit Benefits: विष्णु लक्ष्मी केला कोई साधारण फल नहीं, बल्कि भगवान का दिया हुआ खास आशीर्वाद माना जाता है. इसे घर लाने और सही तरीके से पूजा करने से जीवन में बरकत, संतान सुख और खुशहाली आती है. तो अगली बा…और पढ़ें

जुड़वां केला है विशेष फल, विष्णु लक्ष्मी केला लाने से होती है बरकतविष्णु लक्ष्मी केले का महत्व
Miracle Fruit Benefits: हमारे जीवन में कई बार ऐसी चीज़ें सामने आ जाती हैं जो देखने में साधारण लगती हैं, लेकिन उनका महत्व बेहद खास होता है. फलों में भी कई रहस्य छुपे होते हैं. आपने कई बार फल की दुकानों पर देखा होगा कि कभी-कभी केले दो जुड़वां रूप में एक साथ मिल जाते हैं. ज्यादातर लोग उन्हें देखकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जुड़वां केले केवल फल नहीं, बल्कि एक चमत्कारी संकेत माने जाते हैं? इन्हें विष्णु लक्ष्मी केला कहा जाता है और इनसे जुड़ी मान्यताओं के अनुसार ये घर में सुख-समृद्धि, धन की वृद्धि और संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिलाते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इसके पीछे की मान्यता और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है.

विष्णु लक्ष्मी केले की पहचान
जब केले के फूल पर रात में ओस की बूंदें गिरती हैं और खास ग्रह-नक्षत्रों का मेल होता है, तब केले आपस में जुड़ जाते हैं. ऐसे जुड़वां केले को ही विष्णु लक्ष्मी केला कहा जाता है. यह साधारण केले से बिल्कुल अलग माना जाता है और इसे शुभ संकेत के रूप में घर लाने की परंपरा है.

धन और संपत्ति से जुड़ा उपाय
पूजा के बाद इस केले को घर या दुकान में वहां रखें जहां आप धन, पूंजी या गहने रखते हैं. इसे 24 घंटे तक उसी स्थान पर रहने दें. उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में परिवार में बांट दें. मान्यता है कि इससे घर में कभी धन की कमी नहीं रहती और लगातार बरकत बनी रहती है.

संतान प्राप्ति का आशीर्वाद
जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए भी विष्णु लक्ष्मी केला बेहद लाभकारी माना गया है. अगर सही विधि से पूजा करके इस केले को ग्रहण कराया जाए तो संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है. कई लोगों का मानना है कि इस प्रयोग से पुत्र रत्न का आशीर्वाद मिलता है.

Yashoraj IT Solutions
पनौती और कंगाली दूर करने का तरीका
अगर घर में बार-बार धन हानि हो रही हो या काम बिगड़ रहा हो, तो इस केले का छिलका घर की मिट्टी या गमले में डाल दें. साथ ही, केले के डंठल को पीले रुमाल में चावल, सुपारी और सिक्कों के साथ पोटली बनाकर पूजा स्थान या तिजोरी में रखें. यह उपाय नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

क्यों है खास यह फल?
मान्यता है कि जब विष्णु और लक्ष्मी का मिलन किसी चीज़ में दिखे तो उसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. जुड़वां केले में यही संकेत छुपा होता है. इसे घर लाने से धन, सुख और सौभाग्य के दरवाजे खुलते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

जुड़वां केला है विशेष फल, विष्णु लक्ष्मी केला लाने से होती है बरकत

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar