बिल्ली की फोटो, नाम कैट कुमार, पिता कैटी बॉस…रोहतास के दफ्तर में मची खलबली
Last Updated:
Bihar CAT Certificate: रोहतास में मतदाता सूची विवाद थम नहीं रहा है. अब ‘कैट कुमार’ नामक बिल्ली का नाम शामिल होने से हंगामा मच गया है. जांच में आवेदन फर्जी पाया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रशासन कानूनी कार…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर वहीं, आवेदन में लगाई गई फोटो किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक बिल्ली की है. यह आवेदन 29 जुलाई 2025 को RTPS पोर्टल पर दर्ज हुआ था. पते में ग्राम अतीमिगंज, वार्ड संख्या 07, पोस्ट महदेवा, थाना नासरीगंज, जिला रोहतास अंकित है. उद्देश्य के रूप में ‘स्टडी’ लिखा गया है. इसके बाद एकबार फिर हंगामा मच गया है.
अंचल नासरीगंज में कार्यरत राजस्व कर्मचारी कौशल पटेल ने जांच के बाद पाया कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम और फोटो सभी फर्जी हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि इस हरकत से सरकारी कार्य में बाधा डाली गई, सरकारी व्यवस्था की छवि धूमिल करने की कोशिश हुई और ऑनलाइन सेवा प्रणाली का दुरुपयोग किया गया. इस पर नासरीगंज थाना में संबंधित आवेदक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, षड्यंत्र और तकनीक के दुरुपयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में पटना के मसौढ़ी में RTPS पोर्टल के माध्यम से ‘डॉग बाबू’ को आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसमें पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’ और माता का नाम ‘कुतिया बाबू’ दर्ज था. इस दस्तावेज़ पर संबंधित राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद था. इसके अलावा पूर्वी चंपारण जिले में भी एक मामला सामने आया था, जहां भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का उपयोग करके ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया गया था.
अब ‘कैट कुमार’ का यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर RTPS पोर्टल की सुरक्षा और मॉनिटरिंग पर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.






