दिल्ली में टूट गया 30 साल का रिकॉर्ड, अगस्त महीने में दर्ज हुआ सबसे ठंडा दिन
Last Updated:
Delhi Temperature News: दिल्ली ने 9 अगस्त को पिछले 30 साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया, अधिकतम तापमान 26.4°C रहा. यह 1995 के बाद अगस्त में सबसे कम तापमान है. 9 अगस्त 2025 का दिन 1969 से अब तक अगस्त के 10 सबसे ठंड…और पढ़ें
दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान में भारी कमी आई है. (पीटीआई)नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली ने शनिवार को अगस्त महीने के इतिहास में पिछले 30 साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया. आज यानी कि 9 अगस्त का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है. यह 1995 के बाद अगस्त में दर्ज किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान है. उस समय, 27 अगस्त 1995 को पारा सिर्फ 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
बारिश की वजह से तापमान में ये गिरावट देखने को मिली. बारिश शुक्रवार आधी रात के आसपास शुरू हुई और शनिवार पूरे दिन जारी रही. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1969 से अब तक अगस्त महीने के 10 सबसे ठंडे दिनों में 9 अगस्त 2025 का दिन भी शामिल हो गया है. ये रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:
1.25.3°C – 19 अगस्त 1986
2.25.5°C – 13 अगस्त 1972
3.25.8°C – 28 अगस्त 1991
4.25.9°C – 27 अगस्त 1995
5.26.2°C – 28 अगस्त 1989
6.26.2°C – 26 अगस्त 1991
7.26.4°C – 9 अगस्त 2025 (नया रिकॉर्ड)
8.26.7°C – 24 अगस्त 1986
9.26.8°C – 26 अगस्त 2004
10.27.0°C – 29 अगस्त 2008
दिल्ली में दिन भर हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में रक्षाबंधन के दिन शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी रही, जिससे शहर का अधिकांश हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में सफदरजंग में 78.7 मिलीमीटर, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड में 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. 9 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सफदरजंग में 25.9 मिमी अतिरिक्त वर्षा दर्ज की.
दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम
जलमग्न इलाके, उखड़े हुए पेड़ और खराब सड़कों के कारण दिल्ली का अधिकांश हिस्सा अस्त-व्यस्त हो गया. रिंग रोड, आनंद पर्वत, न्यू रोहतक रोड, जखीरा रेलवे अंडरपास, जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर में जलभराव और भारी यातायात जाम की सूचना मिली. प्रगति मैदान सुरंग, धौला कुआं, आईटीओ, सैनिक फार्म के पास एमबी रोड, सराय काले खां, डिफेंस कॉलोनी अंडरपास, आजादपुर मार्केट, पीरागढ़ी चौक, पुल प्रहलादपुर, जखीरा अंडरपास और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में भी भारी यातायात जाम देखा गया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें






